Vidhan Sabha Upchunav Results: जम्मू-कश्मीर और 6 राज्यों की 8 सीटों पर उपचुनाव के रिजल्ट आज

    Vidhan Sabha By Elections 2025: देश के छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की कुल आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे. 11 नवंबर को शांतिपूर्ण मतदान के बाद अब सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है.

    Vidhan Sabha Upchunav Results Live today on 6 states and on 8 seats
    Image Source: ANI

    Vidhan Sabha By Elections 2025: देश के छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की कुल आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे. 11 नवंबर को शांतिपूर्ण मतदान के बाद अब सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. इनमें राजस्थान के अंता और मिजोरम के डाम्पा में सबसे ज्यादा वोटिंग देखने को मिली, जहां 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने अधिकार का उपयोग किया.

    डाम्पा और अंता के अलावा जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ, उनमें जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, ओडिशा की नुआपाड़ा और पंजाब की तरनतारन सीट शामिल थीं. मिजोरम की डाम्पा सीट ने 82.34% मतदान के साथ सबसे आगे जगह बनाई. इसके बाद राजस्थान की अंता सीट पर 80.32% वोटिंग हुई. ओडिशा की नुआपाड़ा में 79.41%, जम्मू-कश्मीर की नगरोटा में 75.08%, झारखंड की घाटशिला में 74.63%, पंजाब की तरनतारन में 60.95%, जबकि बडगाम में 50.02% और तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर 48.47% मतदान हुआ.

    नतीजे सरकारों को प्रभावित नहीं करेंगे, लेकिन…

    हालांकि इन उपचुनावों से किसी भी राज्य की सरकार पर सीधा असर नहीं पड़ेगा, फिर भी इन सीटों पर प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. राजनीतिक दलों ने पूरा जोर लगाया था और अब उनके प्रदर्शन की अग्नि परीक्षा होने वाली है.

    अंता सीट: भाजपा बनाम कांग्रेस का सीधा मुकाबला

    राजस्थान की अंता सीट पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन असली लड़ाई भाजपा के मोरपाल सुमन और कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के बीच है. यह सीट तब खाली हुई जब भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया.

    डाम्पा सीट: विधायक के निधन के बाद उपचुनाव

    मिजोरम की डाम्पा सीट पर यह उपचुनाव एमएनएफ विधायक लालरिंटलुआंगा सैलो के निधन के बाद आवश्यक हो गया था. बड़े मतदान प्रतिशत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.

    अन्य सीटों की प्रमुख स्थितियां

    ओडिशा – नुआपाड़ा: बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराया गया. भारी मतदान ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया.

    जम्मू-कश्मीर – नगरोटा: नगरोटा सीट पर तिकोना मुकाबला है. भाजपा की देवयानी राणा, नेशनल कॉन्फ्रेंस की उम्मीदवार शमीम बेगम और जेकेएनपीपी के अध्यक्ष हर्ष देव सिंह के बीच कड़ी टक्कर है. देवयानी, दिवंगत भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा की बेटी हैं.

    बडगाम

    यहां भी मुकाबला कई दलों की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है और कम मतदान के बावजूद सीट पर नजरें टिकी हैं.

    झारखंड – घाटशिला

    पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के चलते यहां उपचुनाव हुआ. मुकाबला झामुमो के सोमेश चंद्र सोरेन और भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के बीच है.

    तेलंगाना – जुबली हिल्स व पंजाब – तरनतारन

    इन दोनों सीटों पर भी मतगणना तेज गति से जारी है और परिणाम से स्थानीय राजनीति में नई दिशा तय होगी.

    यह भी पढ़ें: Delhi Blast: अल फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, लाल किले के पास धमाके के बाद AIU ने लिया एक्शन