व्योमिका सिंह पर विवादित टिप्पणी कर बुरे फंसे सपा सांसद रामगोपाल यादव, VHP ने दर्ज कराई FIR

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद रामगोपाल यादव एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर की गई जातिगत टिप्पणी को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने सपा सांसद के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.

    vhp fir against sp leader ram gopal yadav controversial statement on Wing Commander Vyomika Singh
    Image Source: ANI

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद रामगोपाल यादव एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर की गई जातिगत टिप्पणी को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने सपा सांसद के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. साथ उनके खिलाफ मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई है.

    क्या है पूरा मामला?

    घटना की शुरुआत गुरुवार को मुरादाबाद के बिलारी तहसील में एक कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां रामगोपाल यादव ने अपने भाषण में सेना में सेवाएं दे रहे कुछ अधिकारियों की जाति का उल्लेख करते हुए कहा कि "युद्ध एक मुसलमान, एक जाटव और एक यादव ने लड़ा." उन्होंने इस टिप्पणी के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए पूछा कि फिर "बीजेपी इस अभियान का श्रेय कैसे ले सकती है?”

    उनके इस बयान में विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम भी शामिल किया गया, जिससे न केवल राजनीतिक हलकों में बल्कि सैन्य समुदाय और आम नागरिकों के बीच भी आक्रोश पैदा हो गया.

    VHP का विरोध प्रदर्शन और शिकायत दर्ज

    प्रो. यादव के बयान को "राष्ट्रविरोधी और जातिवादी" करार देते हुए, विहिप केंद्रीय प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. राजकमल गुप्ता दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना पहुंचे. विरोध दर्ज कराने के दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया और फिर पुलिस को शिकायत पत्र सौंपते हुए रामगोपाल यादव के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

    सपा सांसद पर भड़के सीएम योगी

    इस पूरे घटनाक्रम पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, "सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती है. भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक 'राष्ट्रधर्म' निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है. यह वही मानसिकता है, जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है. इस विकृत जातिवादी सोच को जनता फिर जवाब देगी." 

    कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह?

    व्योमिका सिंह भारतीय वायुसेना की एक अनुभवी और साहसी हेलीकॉप्टर पायलट हैं. उनका सपना बहुत कम उम्र में शुरू हुआ था. छठी कक्षा में ही उन्होंने तय कर लिया था कि वह आसमान की ऊंचाइयों को छूएंगी. उनके माता-पिता ने उनका नाम ‘व्योमिका’, यानी ‘आकाश में विचरण करने वाली’, रखा था. उन्होंने सचमुच अपने नाम को चरितार्थ कर दिखाया.

    2500 से ज्यादा घंटे उड़ा चुकीं फ्लाइट्स

    इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्होंने वायुसेना जॉइन की और हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में कमीशन प्राप्त किया. 2019 में उन्हें फ्लाइंग ब्रांच में परमानेंट कमीशन मिला. विंग कमांडर व्योमिका सिंह के नाम 2500 से अधिक उड़ान घंटे दर्ज हैं. वह चेतक और चीता जैसे हेलीकॉप्टरों को खासतौर पर जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत में उड़ाने का व्यापक अनुभव रखती हैं.

    आपदा हो या मिशन – हर मोर्चे पर तत्पर

    उन्होंने 2020 में अरुणाचल प्रदेश में एक कठिन बचाव अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. खराब मौसम और ऊंचाई वाले दुर्गम क्षेत्रों में यह मिशन काफी चुनौतीपूर्ण था. इसके अलावा, उन्होंने 2021 में माउंट मनीरंग (21,650 फीट) पर एक पर्वतारोहण मिशन में भाग लिया, जिसमें तीनों सेनाओं की महिला अधिकारी शामिल थीं.

    ये भी पढ़ें: 'वो ठाकुर नहीं, जाटव है..', सपा नेता रामगोपाल यादव का विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, पढ़ें क्या कहा?