'वो ठाकुर नहीं, जाटव है..', सपा नेता रामगोपाल यादव का विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, पढ़ें क्या कहा?

    रामगोपाल यादव का आरोप है कि सोफिया कुरैशी को केवल इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह मुस्लिम हैं. वहीं, एयर ऑपरेशन की इंचार्ज विंग कमांडर व्योमिका सिंह को उन्होंने "राजपूत समझकर बख्श दिया गया" बताया, जबकि उनके अनुसार व्योमिका हरियाणा की 'जाटव चमार' हैं.

    SP leader Ram Gopal Yadav s controversial statement on Wing Commander Vyomika Singh
    File Image Source ANI

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां एक ओर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है, वहीं दूसरी ओर देश के भीतर राजनीतिक बयानबाज़ी ने भी सियासी माहौल गर्मा दिया है. हाल ही में मध्य प्रदेश के भाजपा मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था. वहीं अब सपा नेता रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर विवादित बयान दिया है. 

    दरअसल मंत्री विजय शाह के बयान ने विवाद को जन्म दिया, जिसमें उन्होंने सेना की वरिष्ठ अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस बयान की आलोचना करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने ना सिर्फ मंत्री पर निशाना साधा, बल्कि सेना के अन्य अधिकारियों की जातीय पृष्ठभूमि तक उजागर कर दी.

    रामगोपाल यादव ने क्या कहा?

    रामगोपाल यादव का आरोप है कि सोफिया कुरैशी को केवल इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह मुस्लिम हैं. वहीं, एयर ऑपरेशन की इंचार्ज विंग कमांडर व्योमिका सिंह को उन्होंने "राजपूत समझकर बख्श दिया गया" बताया, जबकि उनके अनुसार व्योमिका हरियाणा की 'जाटव चमार' हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती, जिन्होंने एयर ऑपरेशन की कमान संभाली, पूर्णिया के यादव समुदाय से आते हैं.

    जाति-धर्म पर क्यों?

    रामगोपाल यादव के अनुसार, सेना के जिन अधिकारियों ने ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई, उन्हें उनके योगदान के बजाय उनके धर्म और जाति के आधार पर आंका जा रहा है. उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि "अगर जानकारी होती कि एयर मार्शल भारती यादव हैं, तो उन्हें भी गाली दी जाती."

    प्रो. यादव ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि “ये लोग चुनाव के लिए तिरंगा यात्रा निकालते हैं, लेकिन जब सेना की बात आती है तो उस पर राजनीति करते हैं.” उनका कहना था कि जो लोग बॉर्डर पर लड़ रहे हैं, वे किसी राजनीतिक दल के नहीं, बल्कि देश के सच्चे सिपाही हैं.

    ये भी पढ़ें: 'हम अधिकारियों को जेल भी भेज सकते हैं..', कांचा गाचीबोवली जंगल में पेड़ों की कटाई के मामले SC की सख्त चेतावनी