Vaibhav Sooryavanshi Got Mercedez Car: आईपीएल 2025 में मंगलवार को इतिहास रचने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी अब न सिर्फ मैदान पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में छाए हुए हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक जड़ने वाले वैभव को उनकी इस उपलब्धि के लिए राजस्थान रॉयल्स के मालिक रंजीत बारठाकुर ने इनाम में मर्सिडीज-बेंज कार भेंट की है.
शानदार प्रदर्शन पर मिला स्पेशल तोहफा
मैच के बाद वैभव और रंजीत बारठाकुर की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें टीम मालिक उन्हें मर्सिडीज की चाबी सौंपते नज़र आ रहे हैं. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्हें मर्सिडीज का कौन-सा मॉडल गिफ्ट किया गया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि वैभव की उम्र फिलहाल केवल 14 वर्ष है, लिहाजा वह कानूनी रूप से इस कार को ड्राइव नहीं कर सकते.
टी20 में सबसे कम उम्र के शतकवीर
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी धमाकेदार पारी से कई दिग्गज रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. वह टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में मनीष पांडे, ऋषभ पंत और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया. उम्र: 14 साल 32 दिन. गेंदें: 35 शतक: टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक (क्रिस गेल के 30 गेंदों के बाद) भारतीय रिकॉर्ड: यूसुफ पठान के 37 गेंदों के शतक को तोड़ा.
वायरल हो रही है यह तस्वीर
जिस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचाई है, उसमें रंजीत बारठाकुर वैभव के साथ खड़े हैं और उन्हें मर्सिडीज-बेंज की चाबी सौंपते नजर आ रहे हैं. रंजीत बारठाकुर, जो असम के जोरहाट से ताल्लुक रखते हैं, रॉयल मल्टीस्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन भी हैं.
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के कई ऐसे रिकॉर्ड जो तोड़ना नामुमकिन है, जानें क्यों कहे जाते हैं थाला से बेहतर कप्तान