रोहित शर्मा के कई ऐसे रिकॉर्ड जो तोड़ना नामुमकिन है, जानें क्यों कहे जाते हैं थाला से बेहतर कप्तान

    भारतीय टीम के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा का आज जन्मदिन है. आज रोहित 38 साल के हो चुके हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया हैं.

    रोहित शर्मा के कई ऐसे रिकॉर्ड जो तोड़ना नामुमकिन है, जानें क्यों कहे जाते हैं थाला से बेहतर कप्तान
    Image Source: ANI

    भारतीय टीम के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा का आज जन्मदिन है. आज रोहित 38 साल के हो चुके हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया हैं. हिटमैन की कप्तानी से मुंबई इंडियंस ने 5 आईपीएल की ट्रॉफी जीते हैं. रोहित के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो आज भी तोड़ पाना नामुमकिन लगता है. 

    हिटमैन रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा 

    रोहित शर्मा ने नवंबर 2014 में 173 गेंदों में 264 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था. तब से लेकर आज तक कोई भी रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है. हिटमैन रोहित शर्मा ने यह रिकॉर्ड कोलकाता के ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. यह मैच रोहित का कमबैक मैच माना जाता हैं क्योकि वे तीन महीने तक उंगली की चोट से परेशान थे.

    2019 वर्ल्ड में 5 शतक का रिकॉर्ड

    2019 का वर्ल्ड कप भारतीय टीम और फैंस के लिए अच्छा नहीं रहा था, लेकिन रोहित शर्मा के लिए यह वर्ल्ड कप बहुत शानदार रहा था. उस समय रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म थे. रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी. फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 रन बनाए. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 140 रन बनाए थे. इसके बाद वे कुछ मैचों में अच्छी फॉर्म में नहीं रहे. फिर, रोहित ने इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन सेंचुरी लगाईं. रोहित ने 2019 विश्व कप में 5 शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया.

    सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड

    रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को छक्कों के मामले में पीछे छोड़ा है. रोहित ने यह रिकॉर्ड 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था. रोहित ने अपने करियर में 637 छक्के लगाए हैं, और गेल ने 553 छक्के लगाए हैं.

    ये भी पढें: बॉर्डर पर भेजा डिफेंस एसेट, LoC पर फायरिंग... अब कोई नहीं टाल सकता युद्ध? पाकिस्तान ने शुरू कर दी तैयारी