Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति की जीभ को चाकू से काटकर अलग कर दिया. यह घटना मोदीनगर क्षेत्र के संजयपुरी इलाके में हुई, जहां पति और पत्नी के बीच हुए झगड़े ने एक गंभीर रूप ले लिया. इस वारदात से परिवार और आसपास के लोग हैरान रह गए, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
सोमवार रात को विपिन नामक युवक अपनी पत्नी ईशा के साथ घर में था. इस दौरान दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर तकरार हुई, जो धीरे-धीरे एक गंभीर झगड़े में बदल गई. विपिन की मां गीता देवी ने बताया कि रात के करीब 11 बजे यह विवाद शुरू हुआ था. उन्होंने सोचा था कि दोनों आपस में बात करके मामले को सुलझा लेंगे, लेकिन रात के 1 बजे के आसपास पत्नी ईशा ने गुस्से में आकर रसोई से चाकू उठाया और पति विपिन की जीभ काट दी. घटना के बाद जीभ को बिस्तर पर फेंक दिया गया.
विपिन की हालत और इलाज
विपिन की हालत बेहद गंभीर थी. उसने खून से सने मुंह के साथ अपनी मां के पास पहुंचकर आपबीती बताई. गीता देवी ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग जाग गए. तुरंत विपिन को मोदीनगर के जीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मेरठ के सुभारती अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल, विपिन बोलने की स्थिति में नहीं है, और डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद ही उसकी हालत के बारे में कुछ स्पष्ट जानकारी देने का आश्वासन दिया है.
पुलिस ने ईशा को हिरासत में लिया
घटना के बाद आसपास के लोगों ने गुस्से में आकर ईशा को कमरे से बाहर निकाला और जमकर पिटाई की. पुलिस के अनुसार, इस मामले में फिलहाल तहरीर मिलने का इंतजार किया जा रहा है, और उसी आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ईशा के मायके पक्ष के एक व्यक्ति को भी भीड़ ने बुरी तरह पीटा. पुलिस ने कहा कि इस तरह के घटनाक्रम में जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे.
पुलिस और परिवार की प्रतिक्रिया
पुलिस की ओर से इस घटना पर SHO मोदीनगर आनंद प्रकाश ने कहा है कि तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी. वहीं, विपिन की मां ने बताया कि इस घटनाक्रम के बाद परिवार काफी परेशान है और वे उम्मीद कर रहे हैं कि विपिन की हालत में सुधार हो.
ये भी पढ़ें: पत्नी की मांग में प्रेमी ने भर दिया सिंदूर, खड़ा-खड़ा देखता रह गया पति! प्रतापगढ़ का हैरान कर देने वाला मामला