उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में उस वक्त अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जब पुलिस को एक सड़क पर उड़ता नहीं, लेकिन उड़ने जैसा दिखने वाला "हेलीकॉप्टर कार" दिखाई दिया. खास बात यह है कि यह कोई असली हेलीकॉप्टर नहीं, बल्कि एक कार थी जिसे पूरी तरह हेलीकॉप्टर के लुक में मॉडिफाई किया गया था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस अनोखे वाहन को जब्त कर लिया और उसके खिलाफ चालान भी जारी किया.
हेलीकॉप्टर लुक वाली कार देख पुलिस रह गई दंग
यह घटना पट्टी कोतवाली क्षेत्र की है, जहां पेट्रोलिंग के दौरान कोतवाल अवन कुमार दीक्षित की नजर बधवा बाजार में एक अजीबोगरीब कार पर पड़ी. कार को देखकर पहले तो वह खुद हैरान रह गए, क्योंकि उसका आकार और बनावट पूरी तरह एक हेलीकॉप्टर जैसी थी. जांच में पता चला कि यह कार जौनपुर के लोहिंदा गांव निवासी राज नारायण की है, जिसे शादी-ब्याह के मौकों पर खासतौर से दूल्हे की सवारी के लिए किराए पर दिया जाता था.
25,000 रुपये का चालान और सीजिंग की कार्रवाई
कार को चला रहा युवक रोहिड़ा निवासी दिनेश कुमार पटेल था. वाहन को रोकने के बाद पुलिस ने उसे थाने लाकर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया. साथ ही इस पर ₹25,000 का चालान भी काटा गया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में लगातार ऐसे अवैध मॉडिफिकेशन वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले भी करीब 18-20 बुलेट बाइकों को जब्त किया गया था, जिनमें गैरकानूनी साइलेंसर लगे थे.
थाने में लगा 'हेलीकॉप्टर कार' को देखने का मेला
जैसे ही इस अनोखी कार को थाने लाया गया, लोगों की भारी भीड़ इसे देखने के लिए उमड़ पड़ी. हर कोई इस अनोखी कार की तस्वीर लेने और उसके पास खड़े होकर सेल्फी खींचने में जुट गया. कार को जिस तरह से डिज़ाइन किया गया था, उसने आम लोगों से लेकर पुलिस अधिकारियों तक को चौंका दिया.
यह भी पढ़ें: नेपाल से सटे जिलों में CM योगी का एक्शन, 6 दिनों में 82 मदरसे सील, अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर