उत्तर प्रदेश के ललितपुर ज़िले से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है. एक चार बेटों की मां अपने से करीब 30 साल छोटे युवक के साथ फरार हो गई. मामला तब और उलझ गया जब यह पता चला कि महिला जाते समय अपनी बहुओं के सारे ज़ेवर भी साथ ले गई. अब पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधा न्याय मांगा है.
20 दिन पहले घर छोड़ प्रेमी संग निकल गई महिला
यह मामला ललितपुर के जखौरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. बुजुर्ग महिला के पति के मुताबिक, उनकी पत्नी का एक करीब 30 वर्षीय युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बीते 20 दिनों से वह अपने प्रेमी के साथ लापता है. उनके अनुसार, महिला जाते समय घर की चारों बहुओं के कीमती गहने भी अपने साथ ले गई, जिससे परिवार में तनाव और अविश्वास का माहौल बन गया है.
पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप
पीड़ित परिवार ने स्थानीय जखौरा थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. थक-हारकर परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी और त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
प्रेमी की पत्नी भी है परेशान
इस घटना में सिर्फ एक नहीं, दो परिवार टूटने की कगार पर हैं. जिस युवक के साथ महिला फरार हुई है, उसकी पत्नी भी सदमे में है. उसका कहना है कि पति की इस हरकत ने उसका वैवाहिक जीवन तबाह कर दिया और समाज में भी उसे शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है. उसने भी पुलिस से अपील की है कि उसके पति को जल्द से जल्द खोजा जाए.
गांव में बना गॉसिप का केंद्र
पूरे गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे लेकर अलग-अलग कहानियां बना रहे हैं और ग्रामीणों के बीच कौतूहल का माहौल है. पुलिस ने अब सक्रियता दिखाते हुए महिला और युवक की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
यह भी पढ़ें: एकतरफा प्यार में पागल बना युवक, पहले युवती को उतारा मौत के घाट, फिर 45 बार चाकू से गोदा, प्राइवेट पार्ट तक नहीं छोड़ा