Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एकतरफा प्यार में पागल युवक ने एक मासूम युवती की बेरहमी से हत्या कर दी. यह दिल दहला देने वाला मामला मैनाठेर थाना क्षेत्र का है, जहां 21 वर्षीय सायरा नाम की युवती को सिर्फ इसलिए अपनी जान गंवानी पड़ी क्योंकि वह आरोपी के प्यार को स्वीकार नहीं कर सकी.
मक्के के खेत में मिला शव
सायरा 31 मई की शाम बकरियों के लिए चारा लेने खेत गई थी, लेकिन जब वह देर रात तक नहीं लौटी तो परिवार वालों को चिंता हुई और तलाश शुरू की गई. अगली सुबह उसका लहूलुहान शव गांव के ही एक मक्के के खेत में मिला. शव की हालत देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जिसकी रिपोर्ट ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया.
45 बार किया चाकुओं से वार
रिपोर्ट के अनुसार, युवती के शरीर पर 45 बार चाकुओं से वार किया गया, जिनमें से कई वार उसके प्राइवेट पार्ट पर भी किए गए थे. यह हिंसक हमला महज एकतरफा प्यार की वजह से किया गया. आरोपी युवक पिछले दो वर्षों से सायरा का पीछा कर रहा था और उसे परेशान कर रहा था. युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
सायरा अपने छह भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर थी. पिता का देहांत पहले ही हो चुका है और परिवार की जिम्मेदारी मां और बड़ा भाई किसी तरह से निभा रहे थे. इस निर्मम घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है.
ये भी पढ़ें: दिनदहाड़े चाकू से किया हमला, जाते-जाते काट डाला प्राइवेट पार्ट, पुलिस की थ्योरी के बाद भी रहस्य बनी ये मर्डर मिस्ट्री