लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर एक बड़े पैमाने पर ब्लैकआउट मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा. यह मॉकड्रिल प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक साथ होगी, और इसका उद्देश्य इमरजेंसी स्थितियों में दुश्मन देश के हमलों से निपटने की तैयारियों का जायजा लेना है. इस दौरान यह देखा जाएगा कि किस प्रकार से हम युद्ध जैसी परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा और बचाव कार्यों को अंजाम देते हैं.
लखनऊ में मॉकड्रिल का रिहर्सल
लखनऊ में इस मॉकड्रिल का रिहर्सल आज शाम को किया गया, और इसके दौरान पुलिस लाइन में अचानक अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. पार्क में लोग बैठकर आराम से समय बिता रहे थे, कुछ लोग किताबें पढ़ रहे थे, तो कुछ भजन गा रहे थे, और चायवाला चाय बेच रहा था. तभी अचानक धमाके की आवाज आई और हवाई हमला हुआ. सायरन बजने लगे और पार्क में बैठे लोग घायलों की तरह गिर पड़े. किसी के सिर में चोट आई, तो किसी के पैर में और किसी के हाथ में. यह सब एक मॉकड्रिल का हिस्सा था, जो 23 जनवरी को होने वाले इस अभ्यास का प्रैक्टिकल रिहर्सल था.
मॉकड्रिल में क्या-क्या हुआ?
मॉकड्रिल के दौरान यह मानकर रिहर्सल किया गया कि बम धमाकों से जगह-जगह आग लग गई है और लोग ऊंची इमारतों में फंसे हुए हैं. एक बिल्डिंग बम के हमले से गिर गई है, और एक कार में आग लगने के कारण उसके दरवाजे बंद हो गए हैं. इस दौरान सिविल डिफेंस, आपदा प्रबंधन, SDRF और NDRF के कर्मचारी सक्रिय रूप से काम कर रहे थे. सिविल डिफेंस के लोग घायल लोगों को पहले प्राथमिक उपचार देते हैं, वहीं आग को गीले कम्बल और पानी से बुझाते हैं. ऊंची बिल्डिंग में फंसे लोगों को जाल के सहारे बाहर निकाला गया और कार का शीशा तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला गया.
23 जनवरी को होगी ब्लैकआउट मॉकड्रिल
जानकारी के अनुसार, 23 जनवरी को शाम 6 बजे से 2 मिनट तक हवाई हमले की चेतावनी वाला सायरन बजाया जाएगा, जिसके बाद बिजली की आपूर्ति भी बंद कर दी जाएगी. इस दौरान प्रदेशभर के अधिकारियों को मॉकड्रिल की तैयारियों के लिए निर्देश दिए गए हैं. यूपी के प्रमुख सचिव ने राज्य के डीजीपी, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक, राहत आयुक्त सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से इस मॉकड्रिल को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अनुरोध किया है.
ये भी पढ़ें: सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश! प्रयागराज में बाल-बाल बचे क्रू मेंबर; छात्रों ने किया रेस्क्यू...देखें VIDEO