UP Weather: उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी और लू की चपेट में है, और उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. तपती दोपहर, जलते आसमान और बर्फीले पानी की तलाश में भटकते लोग, यह गर्मी अब आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर रही है. सड़कों पर सन्नाटा, चेहरे पर थकान और आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे लोग, अब सिर्फ एक सवाल पूछ रहे हैं बारिश कब होगी?
फिलहाल कोई राहत नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, अभी अगले दो दिनों तक गर्मी से कोई बड़ी राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में मौसम फिलहाल शुष्क बना रहेगा और हीट वेव के साथ अब नाइट हीट वेव की भी चेतावनी जारी की गई है. यानी दिन में तपन के बाद अब रातों की भी नींद हराम होने वाली है.
गुरुवार को मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में रात के तापमान में भी तेजी से बढ़ोतरी की चेतावनी दी है. इसके चलते गर्म हवाओं के साथ उमस भी लोगों को परेशान करेगी. दिन में अगर तापमान बेहिसाब बढ़ रहा है, तो रात में उमस और गर्मी की वजह से लोगों का चैन छिन रहा है.
किस जिले में कितना तापमान?
आगरा गुरुवार को प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा, जहां पारा 45.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बांदा में तापमान 44.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो दूसरा सबसे गर्म स्थान रहा. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में कोई असरदार मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं है. गर्मी का मुख्य कारण ज़मीन से निकलने वाली विकिरणीय ऊष्मा है, जिससे तापमान लगातार सामान्य से ऊपर बना हुआ है.
कब मिलेगी गर्मी से राहत?
हालांकि फिलहाल गर्मी का कोई ठोस अंत नजर नहीं आ रहा, लेकिन 14 जून से प्रदेश में मौसम करवट ले सकता है. विभाग ने 14 से 17 जून के बीच तेज आंधी और बौछारों की संभावना जताई है. अगर ऐसा हुआ तो लोगों को लू और उमस से कुछ राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: दो इंस्टाग्राम फॉलोअर्स घटे तो थाने पहुंच गई पत्नी, बोली- पति के कहने पर बर्तन धोने गई तो...