आज से उत्तर प्रदेश दिवस की हुई शुरुआत, अमित शाह ने किया शुभारंभ; जानें अगले तीन दिनों के कार्यक्रम

Uttar Pradesh Day 2026: उत्तर प्रदेश की स्थापना के अवसर पर राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस 2026 समारोह की भव्य शुरुआत की गई. इस विशेष मौके पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

Uttar Pradesh Day started Amit Shah inaugurated it happen in the next three days
Image Source: Social Media

Uttar Pradesh Day 2026: उत्तर प्रदेश की स्थापना के अवसर पर राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस 2026 समारोह की भव्य शुरुआत की गई. इस विशेष मौके पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. यह आयोजन 24 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक तीन दिनों तक चलने वाला एक विशाल जनोत्सव है.

इस तीन दिवसीय समारोह की मुख्य थीम “विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश” रखी गई है, जो प्रदेश के भविष्य के विजन को दर्शाती है. लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित इस कार्यक्रम में सरकार की विकास योजनाओं, सांस्कृतिक विरासत और औद्योगिक प्रगति को एक मंच पर प्रस्तुत किया गया.

मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की मौजूदगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ इस समारोह में कई मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश की समृद्ध परंपराओं, ऐतिहासिक विरासत, औद्योगिक विकास, नवाचार और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को प्रदर्शित किया गया.

‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजना की शुरुआत

इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजना का शुभारंभ किया. इस योजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के हर जिले के पारंपरिक और स्थानीय व्यंजनों को पहचान दिलाना और उन्हें बढ़ावा देना है. इसके साथ ही एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत स्टॉल लगाए गए, जहां अलग-अलग जिलों के विशिष्ट उत्पादों और व्यंजनों को प्रदर्शित किया गया.

उत्कृष्ट योगदान देने वालों को मिला सम्मान

समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान शुभांशु शुक्ला, अलख पांडेय, रश्मि आर्य, डॉ. हरिओम पंवार सहित कई लोगों को उनके कार्यों के लिए सम्मान प्रदान किया गया. यह सम्मान प्रदेश में शिक्षा, नवाचार, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना का प्रतीक रहा.

लोक संस्कृति और बोलियों का सुंदर संगम

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता साफ नजर आई. ब्रज, बुंदेली, अवधी और भोजपुरी जैसी बोलियों की झलक मंच पर देखने को मिली. पारंपरिक नृत्य, लोक संगीत, कला गांव और ग्रामीण जीवन की झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया.

प्रदेश भर में हो रहे हैं विविध आयोजन

उत्तर प्रदेश के 76 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्य के सभी जिलों में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन आयोजनों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, रोड शो, पारंपरिक खेल, प्रदर्शनियां और पुरस्कार समारोह शामिल हैं. नोएडा के शिल्पग्राम समेत कई स्थानों पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम हो रहे हैं. यह उत्सव उत्तर प्रदेश की अब तक की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक विविधता को उत्सव के रूप में मनाने का माध्यम बना है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश दिवस के पावन अवसर पर उन्होंने लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ सहभाग किया. उन्होंने बताया कि इस मौके पर ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजना और ‘सरदार पटेल औद्योगिक क्षेत्र’ योजना का शुभारंभ किया गया. साथ ही, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच जनपदों और विकसित भारत की संकल्पना में योगदान देने वाली विभूतियों को ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2025-26’ से सम्मानित किया गया. उन्होंने प्रदेशवासियों को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी दीं.

उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा का उत्सव

कुल मिलाकर, उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का यह आयोजन राज्य की 76 वर्षों से अधिक की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विरासत और भविष्य की आकांक्षाओं को दर्शाने वाला एक भव्य उत्सव बनकर सामने आया है. यह समारोह प्रदेश की पहचान, उपलब्धियों और आगे बढ़ने के संकल्प को मजबूती से प्रस्तुत करता है.

ये भी पढ़ें- भारत के लिए खेलने के लायक हैं या नहीं... न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने को लेकर बोले ईशान किशन