भारत के लिए खेलने के लायक हैं या नहीं... न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने को लेकर बोले ईशान किशन

Ishan Kishan News: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भारतीय टीम ने अपने खेल से एक बार फिर साबित कर दिया कि टीम इंडिया तेजी और आक्रामकता में दुनिया के किसी भी टीम के सामने खड़ी है.

Ind vs  nz t20 Ishan Kishan said about batting brilliantly against New Zealand
Image Source: Social Media

Ishan Kishan News: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भारतीय टीम ने अपने खेल से एक बार फिर साबित कर दिया कि टीम इंडिया तेजी और आक्रामकता में दुनिया के किसी भी टीम के सामने खड़ी है. रायपुर में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 208 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था. 

टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को केवल 15.2 ओवर में हासिल कर लिया. मैच की शुरुआत थोड़ी चुनौतीपूर्ण रही. टीम ने सिर्फ 6 रन पर ही अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में स्थिति काफी दबाव वाली नजर आ रही थी.

ईशान किशन ने दिखाई धमाकेदार बल्लेबाजी

लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी में उतरे ईशान किशन ने ऐसा तूफान खड़ा किया कि विपक्ष की गेंदबाजी पल में बिखर गई. ईशान ने 32 गेंदों में 76 रनों की पारी खेल टीम का पासा पलट दिया. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए. उनके इस आक्रामक अंदाज ने टीम इंडिया को लक्ष्य तक पहुँचने में मदद दी और मुकाबला पूरी तरह अपने पक्ष में कर लिया. ईशान किशन की इस पारी को दर्शकों और विशेषज्ञों ने बेहद शानदार बताया. उनकी बल्लेबाजी ने यह साबित किया कि टीम इंडिया में वापसी के बाद उनका आत्मविश्वास पूरी तरह लौट चुका है.

ईशान किशन का मैच के बाद बड़ा बयान

मैच के बाद मीडिया से बातचीत में ईशान किशन ने अपने अनुभव और मानसिक तैयारी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "आज मेरा पूरा ध्यान केवल यह सोचने पर था कि मुझे क्या करना है. मैं खुद को सही मानसिक स्थिति में रखना चाहता था. जब आपको महसूस होता है कि आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो बस गेंद को देखना और धैर्य के साथ खेलना होता है. 208 रन का लक्ष्य पीछा करते समय पावरप्ले का पूरा फायदा उठाना बेहद जरूरी था. मैं यही कोशिश कर रहा था कि ज्यादा से ज्यादा रन बनाऊँ."

घरेलू क्रिकेट से मिली ताकत और आत्मविश्वास

ईशान ने बताया कि टीम इंडिया में वापसी उनके लिए सिर्फ मौका नहीं, बल्कि खुद को साबित करने का अवसर था. उन्होंने कहा, "कभी-कभी यह सिर्फ अपने लिए होता है, यह देखने के लिए कि क्या आप भारत के लिए खेलने के लायक हैं या नहीं. घरेलू क्रिकेट में जो आत्मविश्वास मुझे मिला, उसे मैंने यहां लेकर आया और आज यह मेरे लिए शानदार दिन साबित हुआ."

उन्होंने यह भी कहा कि टीम में वापसी पर उन्होंने खुद से यह सवाल किया था कि क्या वह फिर से यह कर सकते हैं. उनका जवाब खुद के लिए सकारात्मक था. ईशान ने कहा, "मैंने खुद से सिर्फ यह पूछा कि क्या मैं पारी संभाल सकता हूँ और रन बना सकता हूँ. और यही मैंने किया. अगर आउट भी होता तो बस यह कोशिश रहती कि अच्छी क्रिकेट खेलूँ."

मुकाबले का महत्व

इस मैच में ईशान किशन की पारी ने न केवल टीम को जीत दिलाई बल्कि यह दर्शाया कि टीम इंडिया में युवा खिलाड़ी अपने आत्मविश्वास और आक्रामक खेल के दम पर मैच का रूख पलट सकते हैं. 208 रनों का पीछा इतनी जल्दी करना और शुरुआती झटके के बाद मैच जीतना टीम के मनोबल को और बढ़ाएगा.

विशेष रूप से पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी ने विरोधी टीम की योजनाओं को पूरी तरह असफल कर दिया. अब भारतीय टीम के लिए यह जीत आगे के मैचों में आत्मविश्वास का बड़ा स्रोत साबित होगी.

ये भी पढ़ें- यूपी के इस जिले की बदल जाएगी सूरत! करोड़ों रुपये की लागत से सड़कों का होगा निर्माण; प्लान तैयार