आज के डिजिटल युग में जब भी हमें कहीं फ्री पब्लिक वाई-फाई मिलता है, तो बिना देर किए हम तुरंत कनेक्ट हो जाते हैं. ये आदत भले ही सुविधाजनक लगे, लेकिन जानकार बताते हैं कि इससे आपकी प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा सकता है. कई बार लोग अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो हैकर्स के लिए आसान निशाना बन जाती हैं. इसलिए पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते वक्त कुछ जरूरी सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं उन आम गलतियों के बारे में जिनसे बचना चाहिए.
अन-सिक्योर्ड नेटवर्क से जुड़ना हो सकता है भारी पड़
फ्री वाई-फाई हर जगह वैध और सुरक्षित नहीं होता. कई बार हैकर्स नकली या असुरक्षित नेटवर्क लगाकर आपके डिवाइस से संवेदनशील जानकारियां चुराने की कोशिश करते हैं. बिना जांच-पड़ताल के किसी भी अनजाने नेटवर्क से जुड़ना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए नेटवर्क कनेक्ट करने से पहले हमेशा इसकी विश्वसनीयता जांचें.
पब्लिक नेटवर्क पर फाइल शेयरिंग का खतरा
जब आप पब्लिक वाई-फाई पर फाइल शेयरिंग या एयरड्रॉप जैसी सेवाएं चालू छोड़ देते हैं, तो आपका डिवाइस हैकर्स के लिए आसान लक्ष्य बन जाता है. वे इस सुविधा का इस्तेमाल कर आपके निजी डेटा को चुराने या डिवाइस में मैलवेयर डालने की कोशिश कर सकते हैं. इसलिए सार्वजनिक वाई-फाई पर इन सेटिंग्स को हमेशा बंद रखें.
बिना VPN के डेटा खुला रहता है
अगर आप वीपीएन (VPN) या अन्य एन्क्रिप्शन टूल्स का इस्तेमाल नहीं करते तो आपका इंटरनेट ट्रैफिक बिना किसी सुरक्षा के रहता है, जो हैकर्स के लिए आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. इसलिए सार्वजनिक नेटवर्क पर इंटरनेट इस्तेमाल करते समय हमेशा HTTPS साइट्स और विश्वसनीय VPN का उपयोग करें ताकि आपका डेटा सुरक्षित रहे.
वाई-फाई ऑटो-कनेक्ट सुविधा को बंद रखें
अधिकांश स्मार्टफोन में वाई-फाई ऑटो-कनेक्ट का ऑप्शन होता है जो डिवाइस को याद किए हुए नेटवर्क से अपने आप जोड़ देता है. लेकिन यह सुविधा जब ऑन रहती है तो आपका फोन बिना आपकी जानकारी के खतरनाक और नकली नेटवर्क से जुड़ सकता है. हैकर्स इस कमजोरी का फायदा उठाकर आपके डेटा को हैक कर सकते हैं. इसलिए सार्वजनिक वाई-फाई पर जाने से पहले इस सेटिंग को बंद करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: बच्चों की जान के लिए खतरा बन रहा ChatGPT! रिपोर्ट में हुआ चौंकाने कर देने वाला खुलासा