अमेरिका में विमान यात्रा के दौरान एक महिला यात्री की शर्मनाक हरकत ने सभी को हैरान कर दिया. साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 418, जो फिलाडेल्फिया से शिकागो के मिडवे एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी, उस दौरान एक अप्रत्याशित और आपत्तिजनक घटना घटित हुई. शनिवार को जैसे ही विमान ने रनवे पर लैंड किया, एक महिला यात्री ने सार्वजनिक मर्यादाओं की पूरी तरह अनदेखी करते हुए न केवल अपने कपड़े उतार दिए, बल्कि सीट पर ही शौच कर दिया.
फ्लाइट में फैली बदबू, यात्रियों में मचा हड़कंप
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला की इस हरकत से पूरी फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई. कई यात्रियों ने इसे 'घिनौना' बताया, तो कुछ ने महिला की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए. सीट पर ही शौच कर देने से बदबू चारों तरफ फैल गई, जिससे बाकी यात्रियों को भारी असुविधा हुई.
पुलिस कार्रवाई और एयरलाइन की प्रतिक्रिया
सूचना मिलते ही शिकागो पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अपनी हिरासत में लिया. हालांकि, एयरलाइन की ओर से अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि महिला पर क्या कानूनी कार्रवाई की गई है. साउथवेस्ट एयरलाइंस ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए यात्रियों से हुई असुविधा के लिए माफी मांगी और कहा कि वे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं. घटना के बाद विमान को सेवा से हटाकर तुरंत साफ-सफाई के लिए भेजा गया.
पहले भी विवादों में रही हैं एयरलाइंस
यह पहली बार नहीं है जब साउथवेस्ट एयरलाइंस किसी विवाद में घिरी हो. इससे पहले पिछले महीने मिडवे एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एक साउथवेस्ट जेट, दूसरे विमान से टकराने से बाल-बाल बचा था. तब इसकी वजह सूरज की तेज रोशनी बताई गई थी. लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने एयरलाइन की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः 'अब किस मुंह से मांगूंगा पूर्ण राज्य का दर्जा', पहलगाम हमले पर बोले जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला