30 साल की टीचर, 15 साल के छात्र से 50 बार संबंध; नौकरी-करियर छोड़ साथ रहने की मांगी इजाजत

    हाई स्कूल की 30 वर्षीय शिक्षिका क्रिस्टीना फॉर्मेला पर अपने 15 साल के नाबालिग छात्र के साथ अनुचित संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगा है.

    US News 30 year old teacher 15 year old student story
    Image Source: Social Media

    अमेरिका के शिकागो शहर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो समाज के नैतिक मूल्यों को झकझोर देने वाली है. डाउनर्स ग्रोव साउथ हाई स्कूल की 30 वर्षीय शिक्षिका क्रिस्टीना फॉर्मेला पर अपने 15 साल के नाबालिग छात्र के साथ अनुचित संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगा है. इस शिक्षिका ने न केवल अपने पेशे की मर्यादा को तार-तार किया, बल्कि अपने नाबालिग छात्र के साथ 50 से अधिक बार शारीरिक संबंध स्थापित किए. मामला तब और हैरान करने वाला हो गया, जब शिक्षिका ने अदालत में अपने इस छात्र के साथ रहने की जिद ठान ली और जज से इसकी अनुमति मांगी.

    शिक्षिका की जिद और अदालत का फैसला

    क्रिस्टीना फॉर्मेला पर पिछले साल मार्च में आपराधिक यौन उत्पीड़न और गंभीर यौन शोषण के दो मामले दर्ज किए गए थे. इसके बाद उन पर 52 अतिरिक्त आरोप और लगाए गए. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षिका ने अदालत में यह कहकर सबको चौंका दिया कि वह अपने नाबालिग छात्र के साथ रहना चाहती है. हालांकि, अदालत ने उनकी इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया. वर्तमान में फॉर्मेला अपने माता-पिता के साथ एक गोल्फ कोर्स के पास बने घर में रह रही है. 

    पति और छात्र का समर्थन

    इस मामले में एक और हैरान करने वाला तथ्य यह है कि फॉर्मेला के पति और उनका नाबालिग छात्र दोनों ही उनके पक्ष में खड़े हैं. फॉर्मेला के पति ने दावा किया है कि उनकी पत्नी को उसके आकर्षक व्यक्तित्व और रूप-रंग के कारण निशाना बनाया जा रहा है. एक गवाह ने बताया कि उसने फॉर्मेला और छात्र को एक-दूसरे का हाथ थामे और मुस्कुराते हुए देखा था. गवाह के अनुसार, दोनों के बीच आत्मविश्वास और नजदीकी साफ झलक रही थी. 

    ये भी पढ़ेंः इजरायल-ईरान में होगा भयंकर युद्ध, कभी भी हमले का आदेश दे सकते हैं खामेनेई; जानिए क्या है कारण