UPI Rule Changed: अगर आप भी यूपीआई (UPI) से रोज़ाना लेनदेन करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है. 1 अगस्त 2025 से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई को लेकर कुछ नए नियम लागू करने का फैसला किया है. इन बदलावों का सीधा असर आपके UPI इस्तेमाल के तरीके और बैंकिंग अनुभव पर पड़ेगा. चाहे बैलेंस चेक करना हो या ऑटोपे सेट करना, अब हर चीज़ पर कुछ सीमाएं तय कर दी गई हैं.
ऐसे ही कुछ बड़े पांच बदलाव यूपीआई में होने वाले हैं, ये बदलाव किस तरह के होने वाले है. इसका कितना आपकी जेब पर असर पड़ने वाला है. इसकी जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने आए हैं. आइए डिटेल में जानते हैं 1 अगस्त से UPI में होने वाले बड़े बदलाव.
नीचे विस्तार से जानिए वो 5 अहम बदलाव, जो 1 अगस्त से लागू हो रहे हैं:
1. बैलेंस चेक करने पर अब सीमा
अब तक आप दिनभर में जितनी बार चाहें, यूपीआई से अपने बैंक बैलेंस की जानकारी ले सकते थे. लेकिन नए नियमों के तहत अब आप एक दिन में केवल 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे. इसका मकसद यह है कि सर्वर लोड कम रहे और बाकी पेमेंट्स में कोई रुकावट ना आए.
2. ऑटोपे सुविधा अब समयबद्ध
पहले ऑटोपे ट्रांजैक्शन 24x7 प्रोसेस हो जाते थे, लेकिन अब इसकी टाइमिंग भी तय कर दी गई है. 1 अगस्त से, सिर्फ सुबह 10 बजे तक और दोपहर 1 से शाम 5 बजे के बीच ही ऑटोपे से पैसे कटेंगे. निर्धारित समय के बाहर कोई भी ऑटोपे ट्रांजैक्शन प्रोसेस नहीं होगा.इससे SIP, म्यूचुअल फंड, ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे ऑटोमैटिक भुगतान प्रभावित हो सकते हैं.
3. पेमेंट रिवर्सल (चार्जबैक) की सीमा
गलती से भेजे गए पैसे या फ्रॉड ट्रांजैक्शन की स्थिति में अब आपको चार्जबैक की लिमिट का ध्यान रखना होगा. एक महीने में आप सिर्फ 10 बार रिवर्सल की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. साथ ही, एक ही रिसीवर से सिर्फ 5 बार पैसे वापसी की मांग की जा सकती है.
4. पेमेंट स्टेटस देखने की लिमिट
कई लोग भुगतान के बाद बार-बार ट्रांजैक्शन का स्टेटस चेक करते हैं. लेकिन अब आप दिन में सिर्फ 3 बार ही पेमेंट स्टेटस चेक कर पाएंगे, और हर बार कम से कम 90 सेकेंड का अंतर होना जरूरी है.
5. ट्रांजैक्शन हिस्ट्री पर नियंत्रण
अगर आप बार-बार अपने ट्रांजैक्शन की जानकारी देखने के आदी हैं, तो सावधान हो जाएं. अब एक UPI ऐप के ज़रिए दिन में अधिकतम 25 बार ही आप ट्रांजैक्शन हिस्ट्री या खाते की जानकारी देख सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Apple की नई सर्विस, अब एक्सपर्ट्स की मदद से वीडियो कॉल पर करें खरीदारी, जानिए कैसे करें इस्तेमाल