Hollywood OTT Releases: लॉन्ग वीकेंड भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन हॉलीवुड का एंटरटेनमेंट अब भी जारी है. इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के लिए कई नई और रोमांचक हॉलीवुड सीरीज़ आने वाली हैं. इनमें से कुछ सीरीज़ आपको हंसी के साथ-साथ दिल छूने वाले इमोशनल मोमेंट्स भी दे सकती हैं. तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इस हफ्ते कौन सी सीरीज़ ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए है.
श्रिंकिंग सीजन 3
श्रिंकिंग सीजन 3, एक शानदार कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज़ है, जो दर्शकों को हंसी और इमोशंस दोनों का सही तालमेल देती है. पिछले दो सीज़न्स ने दर्शकों का दिल जीता था, और अब यह सीरीज़ तीसरे सीज़न के साथ वापसी कर रही है. इस सीज़न में भी कहानी पुराने रिश्तों, उलझनों और मजेदार बातों के इर्द-गिर्द घूमेगी, लेकिन इस बार इसके कुछ और गहरे और इमोशनल पहलू भी देखने को मिल सकते हैं. कहा जा रहा है कि यह शो का आखिरी सीज़न हो सकता है, इसलिए इसे और खास माना जा रहा है. इस सीज़न में जेसन सेगेल, जेसिका विलियम्स, माइकल यूरी, हैरिसन फोर्ड जैसे बड़े कलाकार मुख्य भूमिका में होंगे. श्रिंकिंग सीजन 3 का प्रीमियर 28 जनवरी से होगा और आप इसे Apple TV पर देख सकते हैं.
ब्रिजर्टन सीजन 4
अगर आप रोमांस और ड्रामा के शौक़ीन हैं, तो ब्रिजर्टन सीजन 4 आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह सीरीज़ “टॉन” के समय की रोमांटिक दुनिया में ले जाती है, जहां बेनेडिक्ट ब्रिजर्टन की कहानी होगी, जो अब तक कुंवारे रहे हैं. इस बार उनके जीवन में एक नई लड़की की एंट्री होती है, जो खुद को एक गुप्त पहचान के साथ पेश करती है. यहीं से दोनों के बीच एक दिलचस्प और रोमांटिक कहानी की शुरुआत होती है. इस सीज़न में मसाली बदूजा, येरिन हा, और एमा नाओमी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ब्रिजर्टन सीजन 4 को दो भागों में रिलीज किया जाएगा. पहला भाग 29 जनवरी को और दूसरा भाग 26 फरवरी को आएगा. इसे आप Netflix पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
वंडर मैन
वंडर मैन, एक कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज़ है, जो दो हॉलीवुड एक्टर्स की जद्दोजहद को दिखाती है. इन दोनों का सपना होता है कि वे ऐसी फिल्में करें, जो उनकी जिंदगी बदल दें. अपनी करियर की तलाश में वे सुपरहीरो जैसी भूमिकाओं में फंस जाते हैं, और इसी दौरान दर्शकों को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की असलियत भी दिखलाई जाती है. इस सीरीज़ में याह्या अब्दुल-मतीन II, बेन किंग्सले, और आरियन मोयेद जैसे प्रमुख कलाकार नजर आएंगे. वंडर मैन का निर्देशन डेस्टिन डैनियल क्रेटन, जेम्स पॉन्सोल्ट और टिफनी जॉनसन ने किया है. यह सीरीज़ 27 जनवरी से डिज़्नी प्लस पर स्ट्रीम हो रही है.
ये भी पढ़ें: चौथे दिन 200 करोड़ रुपये पार! बॉक्स ऑफिस पर 'बॉर्डर 2' का दबदबा, दो बजे तक इतनी हुई कमाई