UP Weather : उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रही बारिश और आंधी का सिलसिला अब थम गया है. अगले 48 घंटे यानी 15 और 16 अप्रैल को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इसके बाद फिर से बादलों की आवाजाही शुरू होगी और कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ बादलों की गरज भी सुनाई दे सकती है.
16 अप्रैल से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जो हिमालयी इलाकों को प्रभावित करेगा और उसका असर यूपी के मौसम पर भी पड़ेगा.
मौसम विभाग (IMD) की जानकारी के अनुसार:
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, आने वाले पांच दिनों में प्रदेश के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. न्यूनतम तापमान में भी 2 से 4 डिग्री का उछाल आ सकता है.
अमौसी मौसम केंद्र, लखनऊ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को झांसी सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, फुर्सतगंज में सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 15 April 2025 : चंद्रमा आज गोचर में वृश्चिक राशि से संचार करेंगे, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन