UP Top 5 GDP Cities: उत्तर प्रदेश को अक्सर जनसंख्या, राजनीति और संस्कृति के नजरिए से जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आर्थिक रूप से भी यूपी के कुछ जिले बेहद मजबूत हैं? 75 जिलों वाला यह राज्य देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, और इसके पीछे कुछ खास जिलों का बड़ा हाथ है. आइए जानते हैं कि यूपी के वो टॉप 5 जिले कौन से हैं, जो राज्य की जीडीपी में सबसे बड़ा योगदान दे रहे हैं.
गौतमबुद्ध नगर
जब बात कमाई की हो, तो नोएडा यानी गौतमबुद्ध नगर टॉप पर आता है. यह जिला औद्योगिक हब के रूप में न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में जाना जाता है. यहां की जीडीपी ₹1,35,320.81 करोड़ (वित्त वर्ष 2020-21) है. यहां आईटी कंपनियों, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और रियल एस्टेट का बड़ा योगदान है. यही वजह है कि यह जिला यूपी की अर्थव्यवस्था को सबसे ज्यादा ताकत देता है.
2. आगरा
पर्यटन के लिए मशहूर आगरा अब सिर्फ ऐतिहासिक महत्व नहीं रखता, बल्कि जीडीपी के मामले में भी यह यूपी का दूसरा सबसे बड़ा जिला है. यहां की जीडीपी ₹62,025.23 करोड़ है. यहां चमड़ा उद्योग, पर्यटन और कृषि आधारित कारोबार जीडीपी को मजबूत करते हैं.
3. लखनऊ
यूपी की राजधानी लखनऊ प्रशासनिक केंद्र तो है ही, अब यह आर्थिक ताकत के रूप में भी उभर रही है. यहां की जीडीपी ₹61,193.63 करोड़ हैं. सरकारी दफ्तरों, मेडिकल, एजुकेशन और सर्विस सेक्टर ने लखनऊ को इस सूची में तीसरे स्थान पर ला खड़ा किया है.
4. प्रयागराज
प्रयागराज, जिसे संगम नगरी के नाम से जाना जाता है, धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के कारण देशभर से श्रद्धालु यहां आते हैं. यहां की जीडीपी ₹58,489.58 करोड़ है. यहां कुंभ, माघ मेला, शिक्षा और न्याय व्यवस्था के कारण आर्थिक गतिविधियां तेज होती हैं.
5. मेरठ
मेरठ लंबे समय से खेल उत्पादों और शिक्षण संस्थानों के लिए जाना जाता है. अब यह जीडीपी के मामले में भी यूपी के टॉप 5 जिलों में शामिल है. यहां की जीडीपी ₹51,211.86 करोड़ है. औद्योगिक और रिटेल सेक्टर इस जिले की कमाई में अहम भूमिका निभाते हैं.
ये भी पढ़ें: आगरा में हो गया 5 हजार करोड़ का घोटाला, कई देशों में फैलाया जाल, करोड़ों के हीरे मंगवाकर कमाया माल