UP: 10 अगस्त से पहले करें ये काम, टोल टैक्स में मिलेगी बंपर छूट, रोज बचेंगे 90 रुपये

    सिवाया टोल टैक्स के 10 किलोमीटर के दायरे में लगभग 25 से अधिक कॉलोनियां और 10 से ज्यादा गांव आते हैं. इनमें पल्लवपुरम, मोदीपुरम और कंकरखेड़ा प्रमुख हैं. हर साल लगभग 16,000 गाड़ियों की आरसी और आधार कार्ड सिवाया टोल पर जमा होते हैं.

    up toll tax discount submit rc aadhar at siwaya toll plaza before 10th-august
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    UP Toll Tax Discount: मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा के आसपास रहने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है. अगर आपकी गाड़ी पर फास्टैग है और आप टोल टैक्स में छूट का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको अपनी गाड़ी की आरसी और आधार कार्ड 10 अगस्त 2025 से पहले सिवाया टोल प्लाजा पर जमा कराना होगा. ऐसा नहीं करने पर, आपको टोल पर 115 रुपये की पूरी रकम चुकानी पड़ेगी, जबकि सही दस्तावेज़ जमा करने पर केवल 25 रुपये ही कटेंगे.

    क्या है जरूरी नवीनीकरण प्रक्रिया?

    हर साल 30 जून तक गाड़ी का नवीनीकरण कराना जरूरी होता है, लेकिन कई लोग इस बारे में जानकारी नहीं रखते, जिससे उन्हें परेशानी होती है. खासकर उन लोगों के लिए यह खबर महत्वपूर्ण है, जिनकी गाड़ी फास्टैग से लैस है और जो टोल पर नियमित रूप से गुजरते हैं. यदि आपकी आरसी और आधार कार्ड नहीं जमा है, तो फास्टैग से सीधे 115 रुपये कटेंगे, जो कि टोल पर मिलने वाली छूट से कहीं अधिक है.

    कौन हैं प्रभावित लोग?

    सिवाया टोल टैक्स के 10 किलोमीटर के दायरे में लगभग 25 से अधिक कॉलोनियां और 10 से ज्यादा गांव आते हैं. इनमें पल्लवपुरम, मोदीपुरम और कंकरखेड़ा प्रमुख हैं. हर साल लगभग 16,000 गाड़ियों की आरसी और आधार कार्ड सिवाया टोल पर जमा होते हैं. इस क्षेत्र के निवासी अक्सर इस छूट का फायदा उठाते हैं, लेकिन बिना नवीनीकरण के उनकी गाड़ी का पूरा टोल कटने लगता है.

    किसे मिलेगा फायदा?

    यह छूट खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो अपनी निजी गाड़ियों, जैसे कि कार या जीप, का इस्तेमाल करते हैं. इस छूट से हर साल काफी पैसे बचाए जा सकते हैं, खासकर अगर आप नियमित रूप से इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं. टोल टैक्स में छूट का लाभ उठाने के लिए 10 अगस्त से पहले अपनी गाड़ी की आरसी और आधार कार्ड सिवाया टोल प्लाजा पर जमा कर दें. नहीं तो आपको टोल का पूरा शुल्क चुकाना पड़ेगा.

    ये भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 6 दशक बाद 2196 बांग्लादेशी शरणार्थी परिवारों को मिलेगा जमीन का मालिकाना हक