लखनऊ: योगी सरकार ने महिलाओं और बेटियों को सुरक्षित माहौल देने के लिए मिशन शक्ति 5.0 के तहत प्रदेशभर में एक विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत काली फिल्म वाली गाड़ियों की चेकिंग और हटाने का काम जोर-शोर से किया जा रहा है. 22 सितंबर से चल रहे इस अभियान में अब तक लाखों वाहनों की जांच हो चुकी है और हजारों违规 काली फिल्में हटाई जा चुकी हैं.
लाखों वाहनों की चेकिंग और पुलिस की सघन फुट पैट्रोलिंग
अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान के नेतृत्व में 24,457 पुलिसकर्मियों ने 71,473 स्थानों पर 8,50,182 वाहनों की चेकिंग की. साथ ही, उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में भी फुट पैट्रोलिंग की गई ताकि सड़क पर महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जा सके. कुल मिलाकर 57,265 स्थानों पर पैदल पुलिस पेट्रोलिंग की गई, जिससे महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा मिला.
काली फिल्म, हूटर और बत्तियां हटाने का खास अभियान
अभियान के दौरान अब तक 9,488 काली फिल्में हटाई गईं, वहीं 2,817 अवैध हूटर और 1,087 गैरकानूनी बत्तियां भी हटा दी गई हैं. ये कदम महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने और सड़क पर अपराधों को रोकने के लिए उठाए गए हैं.
ट्रैफिक नियमों का सख्त पालन
गलत पार्किंग पर 18,215 चालान जारी किए गए, 1,93,829 वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक नियम उल्लंघन के तहत कार्रवाई हुई और 3,654 वाहनों को सीज किया गया. साथ ही 450 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 263 स्टंटबाज भी शामिल हैं. अभियान के दौरान 770 स्टंटबाजी के मुकदमे दर्ज किए गए.
फुट पैट्रोलिंग और सड़क पर चेकिंग के जरिए पुलिस ने महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने में अहम भूमिका निभाई है. इस पहल से महिलाओं को न सिर्फ सुरक्षा का भरोसा मिला है, बल्कि अपराध नियंत्रण में भी मदद मिली है. पुलिस विभाग ने इस अभियान को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया है ताकि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा सके.
ये भी पढ़ें: बिहार-यूपी जाने वाले यात्रियों को रेलवे का तोहफा, दिवाली-छठ पर चलाई जाएंगी 14000 अतिरिक्त ट्रेनें