UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए 487 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि जारी करने की मंजूरी दी है, ताकि वे स्कूल यूनिफॉर्म, बैग, जूते-मोजे और स्वेटर जैसी बुनियादी चीजों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहें. 26 मई को एक विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खुद इस योजना की शुरुआत करेंगे और लाभार्थियों के खातों में धनराशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी जाएगी.
योजनाएं बदल रही हैं बच्चों की ज़िंदगी
सरकारी, सहायता प्राप्त और राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्र इस योजना का हिस्सा हैं. सरकार की यह पहल सुनिश्चित करती है कि बिना किसी बिचौलिए के सीधे जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचे. इस बार भी DBT मॉडल को अपनाते हुए बच्चों के या उनके अभिभावकों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे.
इस योजना में क्या-क्या मिलेगा?
दो यूनिफॉर्म
एक स्कूल बैग
एक जोड़ी जूते
दो जोड़ी मोजे
एक गर्म स्वेटर
हर साल का वादा, हर बच्चे का हक
बीते सालों की तरह इस बार भी शिक्षा विभाग पूरे अभियान की निगरानी करेगा. जिलों को निर्देश दे दिए गए हैं कि पात्र बच्चों की सूची समय से तैयार की जाए और खातों को आधार से जोड़ा जाए, ताकि भुगतान में कोई अड़चन न आए. 2023 में इस योजना का लाभ 1.91 करोड़ बच्चों को मिला था और इस वर्ष भी इसी प्रकार करोड़ों छात्र लाभान्वित होंगे.
योगी सरकार का संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट संदेश है "हमारा हर बच्चा पढ़े, बढ़े और आगे बढ़े." इसके लिए उनकी सरकार बच्चों की हर आवश्यक जरूरत को पूरा करने में लगी हुई है. यूनिफॉर्म से लेकर मिड डे मील तक, हर योजना इसी सोच का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें: स्वच्छता और समृद्धि की पहचान बन रहा यूपी, योगी सरकार की इस योजना से बदली 90 हजार गांवों की तस्वीर