Agniveer Reservation: उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व अग्निवीरों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती में न सिर्फ उम्र सीमा में छूट देने का ऐलान किया है, बल्कि 20% क्षैतिज आरक्षण भी देने की घोषणा की है. यह कदम राज्य की पुलिस सेवा में युवाओं को एक नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है.
2026 और आगे रिटायर होने वाले अग्निवीर होंगे भर्ती के पात्र
मुख्यमंत्री योगी ने 21 अक्टूबर 2025 को लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित पुलिस मेमोरियल डे समारोह में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि 2026 और उसके बाद सेवा से मुक्त होने वाले अग्निवीरों को यूपी पुलिस में सीधी भर्ती दी जाएगी. इसमें कांस्टेबल, घुड़सवार कांस्टेबल और फायरमैन के पद शामिल होंगे.
उम्र में 3 साल की छूट और 20% रिजर्वेशन
सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि जैसे पूर्व सैनिकों को उम्र में छूट और आरक्षण का लाभ मिलता है, वैसे ही पूर्व अग्निवीरों को भी 3 साल की उम्र सीमा में छूट और 20% क्षैतिज आरक्षण मिलेगा. यह लाभ सभी वर्गों के अग्निवीरों को उनके जातिगत कोटे के अनुसार दिया जाएगा – जैसे SC, ST, OBC और EWS आदि.
पीएसी में भी मिलेगा आरक्षण
पूर्व में योगी सरकार ने यह भी ऐलान किया था कि पीएसी (प्रांतीय आर्म्ड कांस्टेबुलरी) में भी पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण मिलेगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि बीजेपी सरकार आने के बाद भर्ती प्रक्रियाओं में तेज़ी आई है. भर्ती के साथ-साथ ट्रेनिंग सिस्टम को भी आधुनिक बनाया गया है जिसमें AI-बेस्ड सिमुलेशन, साइबर क्राइम, लीगल, और फिजिकल ट्रेनिंग शामिल हैं.
2017 से अब तक 2.09 लाख भर्तियां
अपने भाषण में सीएम योगी ने बताया कि 2017 से अब तक यूपी पुलिस में कुल 2.09 लाख कर्मचारियों की भर्ती की गई है, जिसमें 34,000 महिलाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा 1.52 लाख अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. फिलहाल 28,154 पदों पर भर्ती और 2,391 पदों पर प्रमोशन की प्रक्रिया चल रही है. हाल ही में पुलिस विभाग में 60,000 से अधिक कांस्टेबलों की नियुक्ति भी की गई है.
ये भी पढ़ें: 'हलाल सर्टिफिकेशन वाली चीजें ना खरीदें...', गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्यों कही ये बात?