यूपी की महिलाओं के लिए खुशखबरी! दिवाली से पहले मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर, बस करना होगा ये काम

    उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिवाली से पहले राज्य की करोड़ों महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1.85 करोड़ लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर (रिफिल) देने की मंज़ूरी दी गई है.

    UP Cabinet announces free LPG gas cylinders under PM Ujjwala Yojana before Diwali
    Image Source: Social Media

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिवाली से पहले राज्य की करोड़ों महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1.85 करोड़ लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर (रिफिल) देने की मंज़ूरी दी गई है. यूपी कैबिनेट की हालिया बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई है. अगर आप भी उज्ज्वला योजना की लाभार्थी हैं, तो यह तोहफा पाने के लिए कुछ ज़रूरी प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी.

    महिलाओं को मिलेगा फ्री सिलेंडर

    उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत करीब 1 करोड़ 85 लाख महिलाएं रजिस्टर्ड हैं. सरकार ने यह घोषणा की है कि दिवाली से पहले हर लाभार्थी को एक मुफ्त सिलेंडर रिफिल उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए अलग से कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन कुछ जरूरी शर्तें पूरी करना अनिवार्य है.

    फ्री सिलेंडर पाने के लिए ज़रूरी शर्तें

    • ई-केवाईसी पूरा होना चाहिए
    • लाभार्थी महिला का आधार कार्ड
    • बीपीएल राशन कार्ड या गरीबी रेखा प्रमाणपत्र
    • उज्ज्वला योजना से लिंक बैंक खाता संख्या
    • पासपोर्ट साइज फोटो (2)
    • आवासीय प्रमाण (राशन कार्ड, वोटर आईडी आदि)

    उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन कैसे करें?

    • अपनी गैस कंपनी की वेबसाइट (Indane, HP, Bharat Gas) पर जाएं
    • "New Ujjwala Yojana 2.0" विकल्प चुनें
    • ऑनलाइन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
    • फॉर्म की कॉपी प्रिंट कर नजदीकी डीलर को दें
    • वेरिफिकेशन के बाद 10-15 दिन में फ्री गैस कनेक्शन और चूल्हा मिल जाएगा

    ऑफलाइन प्रक्रिया

    • गैस एजेंसी से फॉर्म लें
    • सभी जानकारी ध्यान से भरें — नाम, पता, खाता संख्या, आधार नंबर, राशन कार्ड आदि
    • जरूरी दस्तावेज संलग्न करें
    • फॉर्म जमा करें और रसीद लें
    • वेरिफिकेशन के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचना भेजी जाएगी

    होली और दिवाली पर विशेष लाभ

    उज्ज्वला योजना के अंतर्गत हर साल होली और दीपावली के अवसर पर लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया जाता है. इसके साथ सब्सिडी वाली दर पर भी सिलेंडर उपलब्ध रहता है, जिससे महिलाओं के रसोई खर्च में बड़ी राहत मिलती है.

    देशभर में उज्ज्वला योजना का विस्तार

    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देशभर में 10 करोड़ 35 लाख से ज्यादा महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिया जा चुका है. हाल ही में केंद्र सरकार ने नवरात्रि के दौरान 25 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन देने का ऐलान किया है. इस पर सरकार करीब 500 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. एक उज्ज्वला कनेक्शन की लागत लगभग ₹2050 होती है, जिसमें मुफ्त सिलेंडर, चूल्हा और रेगुलेटर शामिल होते हैं.

    ये भी पढ़ें: 'वो भूल गया है कि UP में किसकी सरकार है...', बरेली बवाल पर CM योगी का बयान