UP: बरेली को मुख्यमंत्री योगी ने दी करोड़ों की सौगात, कहा- नाथ कॉरिडोर की वजह से पूरे देश में पहचान

    CM Yogi In Bareilly: विकास के नए युग की ओर कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली की धरती से बड़ा संदेश दिया. बुधवार को उन्होंने बरेली में 223 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 322 नई योजनाओं का शिलान्यास कर जिले को 2025 की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ाया.

    UP Bareilly Chief Minister Yogi gave a gift of crores know more
    Image Source: ANI/ File

    CM Yogi In Bareilly: विकास के नए युग की ओर कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली की धरती से बड़ा संदेश दिया. बुधवार को उन्होंने बरेली में 223 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 322 नई योजनाओं का शिलान्यास कर जिले को 2025 की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ाया.

    जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब वही राजनीति सफल है जो विकास और सुशासन के एजेंडे पर चले. बरेली कॉलेज मैदान में उमड़ी भीड़ के बीच मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों की कार्यशैली की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अब प्रदेश में कानून का राज है, दंगों का नहीं.

    “नाथनगरी अब पहचान है, चिंता नहीं”

    मुख्यमंत्री ने सावन के पावन महीने में बरेली को "नाथनगरी" कहते हुए इसे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले बरेली को दंगों के लिए जाना जाता था, लेकिन आज यह सात नाथ मंदिरों और नाथ कॉरिडोर की वजह से पूरे देश में पहचाना जा रहा है.

    रोजगार, उद्यमिता और शिक्षा की नई राह

    मुख्यमंत्री योगी ने "मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना" का उल्लेख करते हुए बताया कि इस योजना के तहत अब तक 70,000 से अधिक युवाओं को बिना गारंटी और बिना ब्याज के ₹5 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया गया है. रोजगार मेले के दौरान करीब 6000 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिए गए, जो इस योजना की सफलता का परिचायक है.

    यूनानी चिकित्सा को भी मिला नया आयाम

    हजियापुर में नवनिर्मित यूनानी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कॉलेज न केवल बरेली मंडल के लिए एक बड़ी सौगात है, बल्कि यह परंपरागत चिकित्सा पद्धति को वैज्ञानिक ढांचे से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम है.

    “अब योजनाएं तुष्टिकरण नहीं, समावेश की बुनियाद पर बनती हैं”

    मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि अब उत्तर प्रदेश में योजनाओं का लाभ जाति, मजहब या क्षेत्र देखकर नहीं, बल्कि समावेशी सोच के साथ हर नागरिक तक पहुंचाया जाता है. उन्होंने पिछली सरकारों पर आरोप लगाया कि वे नौकरियों और योजनाओं में बंटवारा कर समाज को विभाजित करती थीं, लेकिन अब "नया भारत" किसी के साथ भेदभाव नहीं करता.

    सम्मान, संवाद और समर्पण का दृश्य

    मुख्यमंत्री के स्वागत में बरेली कॉलेज मैदान में डमरुओं की गूंज सुनाई दी. कार्यक्रम में लाभार्थियों को डमी चेक, प्रतीकात्मक चाबियाँ और प्रमाणपत्र सौंपे गए. खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि "विरासत को विकास से जोड़ना ही उत्तर प्रदेश के नव निर्माण की असली नींव है."

    यह भी पढ़ें- डॉलर छोड़िए... यूरो में पैसा कमाने का मौका, ये देश दे रहा कम खर्च में वीजा, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई