वेब सीरीज की दुनिया में अश्लीलता और संवेदनशील विषयों को लेकर उठने वाले विवाद कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन इस बार मामला और गंभीर हो गया है. उल्लू ऐप पर प्रसारित हुए शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर धार्मिक संगठनों और आम जनता के बीच भारी विरोध देखने को मिल रहा है. शो में आपत्तिजनक दृश्य और महिलाओं के प्रति अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के आरोप में निर्माता और होस्ट के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर लिया गया है.
शिकायत के बाद हटाया गया शो, उल्लू ऐप ने मांगी माफी
बजरंग दल की शिकायत के बाद उल्लू ऐप ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए अपने प्लेटफॉर्म से ‘हाउस अरेस्ट’ के सभी एपिसोड हटा दिए हैं और औपचारिक तौर पर माफी भी मांगी है. ऐप की ओर से जारी बयान में कहा गया,
“यह रिलीज हमारी टीम की आंतरिक लापरवाही का नतीजा था, जिसे हम स्वीकार करते हैं. हम कानून का सम्मान करते हैं और इस शो से हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं.”
एफआईआर में गंभीर धाराएं शामिल
मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में बजरंग दल कार्यकर्ता गौतम रावरिया की शिकायत पर प्रोड्यूसर राजकुमार पांडे और होस्ट एजाज खान के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. जिन धाराओं में केस हुआ है, उनमें शामिल हैं:
क्या थे आरोप?
शिकायतकर्ता गौतम रावरिया ने आरोप लगाया कि वेब सीरीज में महिलाओं को अशोभनीय रूप में दिखाया गया है और देवी के रूप में माने जाने वाली स्त्रियों का अपमान किया गया है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें शो के कई लिंक प्राप्त हुए, जिनमें कई आपत्तिजनक दृश्य और संवाद शामिल थे.
होस्ट एजाज खान भी घेरे में
इस शो को अभिनेता एजाज खान होस्ट कर रहे थे. रावरिया के अनुसार, एजाज खान से जब इस विषय पर स्पष्टीकरण मांगा गया, तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद बजरंग दल ने उल्लू ऐप के अंधेरी (पश्चिम) स्थित कार्यालय में जाकर औपचारिक आवेदन दिया और शो को बंद करने की मांग की.
यह भी पढ़ें: सारा तेंदुलकर शुभमन गिल को नहीं, इस एक्टर को कर रहीं डेट! अमिताभ बच्चन की नातिन से जुड़ा था नाम