UP में निकली 808 पदों पर सरकारी नौकरी, 1.51 लाख तक सैलरी; जानें अप्लाई और आवेदन का आखिरी दिन

UKPSC Lecturer: शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने लेक्चरर के कुल 808 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

UKPSC Lecturer Recruitment on 808 post know how to apply
Image Source: Social Media

UKPSC Lecturer: शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने लेक्चरर के कुल 808 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. खास बात यह है कि आवेदन की अंतिम तारीख अब बेहद नजदीक आ चुकी है. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 20 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, आयोग ने 28 जनवरी से 6 फरवरी तक आवेदन फॉर्म में संशोधन की सुविधा भी दी है.


आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह भर्ती सामान्य शाखा और महिला शाखा के अंतर्गत की जा रही है. दोनों श्रेणियों में अलग-अलग संख्या में पद निर्धारित किए गए हैं. सामान्य शाखा के अंतर्गत कुल 725 पद भरे जाएंगे, जिनमें 388 पद अनारक्षित वर्ग के लिए रखे गए हैं.महिला शाखा में कुल 83 पद शामिल हैं, जिनमें 71 पद अनारक्षित वर्ग के लिए तय किए गए हैं. महिला शाखा के तहत हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र और गृह विज्ञान जैसे विषयों में नियुक्तियां की जाएंगी.

कौन कर सकता है आवेदन

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष मान्य योग्यता होना जरूरी है. इसके साथ ही एलटी डिप्लोमा या बीएड की डिग्री भी अनिवार्य शर्तों में शामिल है. बिना इन योग्यताओं के आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

आयु सीमा और छूट का प्रावधान

यूकेपीएससी लेक्चरर पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है, जबकि अधिकतम आयु 42 वर्ष से कम होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी.उत्तराखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. वहीं दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की अतिरिक्त आयु छूट का लाभ मिलेगा.

वेतन और चयन प्रक्रिया

चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार आकर्षक वेतनमान दिया जाएगा. लेक्चरर पद के लिए वेतन 47,600 रुपये से शुरू होकर 1,51,100 रुपये प्रतिमाह तक जाएगा.चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी. पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित होगी. इसमें सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारी

आयोग के नियमों के अनुसार, अनाथ बच्चों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. अन्य श्रेणियों के लिए निर्धारित शुल्क की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है, जिसे आवेदन से पहले ध्यान से पढ़ना जरूरी है.

आवेदन में समस्या आए तो यहां करें संपर्क

अगर किसी उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करते समय तकनीकी परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो वे आयोग की हेल्पलाइन ईमेल आईडी [email protected] या फोन नंबर 01334-244143 पर संपर्क कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

यूकेपीएससी लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और Apply Now विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें, आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें. आवेदन पूरा होने के बाद भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखना न भूलें.

यह भी पढ़ें: IOCL Vacancy 2026: इंडियन ऑयल में अप्रेंटिस की सीधी भर्ती, कुल 405 वैकेंसी, पढ़ें डिटेल