Gold Price Today: लगातार बढ़ रही सोना-चांदी की कीमतें, जानें क्या है आज का नया रेट

Gold Price Today: बुधवार, 21 जनवरी को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों ने जबरदस्त छलांग लगाई है. महंगाई और वैश्विक संकेतों के बीच कीमती धातुओं में तेज खरीदारी देखने को मिली, जिसका असर सीधे MCX पर पड़ा.

Gold Price Today Increased today know your price today 22 to 24  carat
Image Source: Freepik

Gold Price Today: बुधवार, 21 जनवरी को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों ने जबरदस्त छलांग लगाई है. महंगाई और वैश्विक संकेतों के बीच कीमती धातुओं में तेज खरीदारी देखने को मिली, जिसका असर सीधे MCX पर पड़ा. शुरुआती कारोबार में ही सोना और चांदी दोनों ही मजबूत बढ़त के साथ ट्रेड करते नजर आए, जिससे निवेशकों और ज्वेलरी खरीदने वालों की नजरें बाजार पर टिक गईं.


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर 1,51,575 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला. जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 1,50,565 रुपये पर बंद हुआ था. सुबह करीब 9:45 बजे तक सोना 1,55,886 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, यानी एक ही दिन में करीब 5,300 रुपये से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. शुरुआती सत्र में गोल्ड फ्यूचर ने 1,55,946 रुपये का ऊपरी स्तर भी छू लिया.

चांदी भी रफ्तार में पीछे नहीं

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी मजबूती देखने को मिली. MCX पर 5 मार्च 2026 एक्सपायरी वाली सिल्वर करीब 3,25,903 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी. यह पिछले बंद भाव की तुलना में लगभग 2,200 रुपये की बढ़त को दर्शाता है. शुरुआती कारोबार में चांदी 3,26,487 रुपये प्रति किलो के हाई लेवल तक पहुंच गई.

शहरों में सोने के ताजा रेट

अगर आप फिजिकल गोल्ड खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके शहर के लेटेस्ट रेट जानना बेहद जरूरी है. गुड रिटर्न के अनुसार अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतें इस प्रकार रहीं. दिल्ली में 24 कैरेट सोना करीब 1,54,950 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 1,42,050 रुपये और 18 कैरेट 1,16,260 रुपये पर बिक रहा है. मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव लगभग 1,54,800 रुपये, 22 कैरेट 1,41,900 रुपये और 18 कैरेट 1,16,110 रुपये दर्ज किया गया. चेन्नई में सोना थोड़ा महंगा नजर आया, जहां 24 कैरेट का रेट करीब 1,55,460 रुपये, 22 कैरेट 1,42,500 रुपये और 18 कैरेट 1,18,900 रुपये रहा. 

कोलकाता में कीमतें मुंबई के आसपास ही रहीं, जहां 24 कैरेट 1,54,800 रुपये, 22 कैरेट 1,41,900 रुपये और 18 कैरेट 1,16,110 रुपये पर उपलब्ध रहा. अहमदाबाद और पटना में 24 कैरेट सोना करीब 1,54,850 रुपये, 22 कैरेट 1,41,950 रुपये और 18 कैरेट 1,16,160 रुपये के स्तर पर देखा गया. लखनऊ में 24 कैरेट सोना लगभग 1,54,950 रुपये, 22 कैरेट 1,42,050 रुपये और 18 कैरेट 1,16,260 रुपये रहा. हैदराबाद में भी दाम मुंबई जैसे ही रहे, जहां 24 कैरेट 1,54,800 रुपये, 22 कैरेट 1,41,900 रुपये और 18 कैरेट 1,16,110 रुपये पर कारोबार हुआ.

खरीदारी से पहले रखें ये बात ध्यान में

सोना-चांदी की कीमतें रोज बदलती हैं और इनमें टैक्स, मेकिंग चार्ज और स्थानीय शुल्क भी जुड़ते हैं. ऐसे में अगर आप आज निवेश या ज्वेलरी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो अपने शहर के ताजा रेट जरूर चेक करें. सही जानकारी के साथ की गई खरीदारी न सिर्फ आपको नुकसान से बचा सकती है, बल्कि बेहतर डील दिलाने में भी मददगार साबित होती है.

यह भी पढ़ें: होली और दिवाली पर इन लोगों को फ्री मिलेगा गैस सिलेंडर, दिल्ली सरकार का फैसला