विदेश की चमक के पीछे छुपा दर्द! मां को आख़िरी बार स्क्रीन पर देखकर फूट-फूटकर रोया बेटा; VIDEO वायरल

विदेश में बसे लाखों प्रवासियों की ज़िंदगी बाहर से जितनी चमकदार दिखती है, भीतर से उतनी ही खाली और मजबूरियों से भरी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी सच्चाई को बेहद भावुक अंदाज़ में सामने लाता है.

Punjabi Man Attends Mother’s Last Rites via Video Call viral on internet
Image Source: Social Media

विदेश में बसे लाखों प्रवासियों की ज़िंदगी बाहर से जितनी चमकदार दिखती है, भीतर से उतनी ही खाली और मजबूरियों से भरी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी सच्चाई को बेहद भावुक अंदाज़ में सामने लाता है, जहां एक बेटा अपनी मां को आख़िरी विदाई देने के लिए तकनीक का सहारा लेने को मजबूर हो जाता है.


वायरल वीडियो में एक पंजाबी युवक दिखाई देता है, जो किसी कारणवश विदेश में फंसा हुआ है. इसी दौरान उसकी मां का निधन हो जाता है. हालात ऐसे बनते हैं कि वह समय पर भारत लौट नहीं पाता और मां के अंतिम संस्कार में शारीरिक रूप से मौजूद नहीं हो पाता. मजबूरी में वह मोबाइल फोन के जरिए वीडियो कॉल पर मां के अंतिम दर्शन करता है. स्क्रीन पर मां को देखकर वह भावनाओं पर काबू नहीं रख पाता और फोन की स्क्रीन को चूमता हुआ नजर आता है. यह दृश्य देखने वालों की आंखें नम कर देता है.

सोशल मीडिया पर भावनाओं का सैलाब

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया, जहां लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने भावुक टिप्पणी करते हुए लिखा कि विदेश में सपनों की तलाश करने वाला यह बेटा शायद कभी नहीं सोचता था कि एक दिन मां को स्क्रीन के जरिए विदा कहना पड़ेगा. टेक्नोलॉजी ने दूरी तो कम कर दी, लेकिन मां का अंतिम स्पर्श अब केवल एक डिजिटल याद बनकर रह गया.

‘ऐसे जख्म जो ज़िंदगी भर नहीं भरते’

कई यूजर्स ने इस वीडियो को दिल तोड़ने वाला बताया. एक शख्स ने लिखा कि ज़िंदगी की मजबूरियां कभी-कभी इंसान को ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती हैं, जहां सबसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. मां को आख़िरी बार देख भी न पाना ऐसा घाव है, जो उम्रभर दर्द देता है. किसी ने कहा कि यह दृश्य देखकर आंखें अपने आप भर आईं.

बहस भी छिड़ी, सवाल भी उठे

हालांकि सभी की राय एक जैसी नहीं रही. कुछ लोगों का मानना था कि चाहे जैसी भी परिस्थितियां हों, मां के अंतिम संस्कार में शामिल होना सबसे ज़रूरी होता है और इसके लिए सब कुछ छोड़कर घर आना चाहिए था. वहीं कुछ यूजर्स ने विदेश जाकर पैसा कमाने की दौड़ पर सवाल उठाते हुए लिखा कि अगर माता-पिता से सच्चा प्यार है, तो केवल पैसों के लिए उनसे दूर नहीं जाना चाहिए.

प्रवासी जीवन की कड़वी सच्चाई

इस वीडियो ने एक बार फिर प्रवासी जीवन की उस सच्चाई को उजागर कर दिया है, जहां बेहतर भविष्य की तलाश में निकला इंसान कई बार अपने सबसे कीमती पलों से वंचित रह जाता है. मां जैसे रिश्ते से आख़िरी मुलाकात भी अगर स्क्रीन के जरिए करनी पड़े, तो इससे बड़ा दर्द शायद ही कुछ और हो सकता है.

यह भी पढ़ें: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही नितिन नबीन का ऐलान, विनोद तावड़े और राम माधव को दी ये बड़ी जिम्मेदारी