Aaj Ka Mausam: जनवरी की सर्दी के बीच उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर पूरी तरह बदल गया है. कश्मीर से लेकर दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और बिहार तक आसमान का मिजाज बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है. पहाड़ी इलाकों में जहां भारी बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी राज्यों में बादल, हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक देखने को मिल रही है. इस अचानक बदले मौसम के पीछे एक सक्रिय और शक्तिशाली वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को जिम्मेदार माना जा रहा है.
हालांकि इस बदलाव से कड़ाके की ठंड से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन इसका असर आम जनजीवन, ट्रैफिक और यात्राओं पर साफ दिखाई दे रहा है. कई इलाकों में कोहरे और फिसलन के कारण मुश्किलें बढ़ गई हैं.
IMD का अपडेट: अचानक नहीं बदला मौसम
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यह बदलाव किसी एक दिन का नतीजा नहीं है. पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ लगातार मजबूत हो रहा था, जिसका असर अब पूरे उत्तर भारत में दिख रहा है. पहाड़ों में मोटी बर्फ जम रही है, जबकि मैदानी इलाकों में नमी बढ़ने से बारिश और बादल छाए हुए हैं.
सुबह और देर रात के समय कई राज्यों में घना कोहरा भी परेशानी का कारण बन रहा है. तापमान में गिरावट थमी है और न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने कैसे बदला मौसम?
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर इस समय एक इंटेंस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय है. यह प्रणाली भूमध्य सागर क्षेत्र से चली और हिमालयी इलाकों तक पहुंची. इसी के प्रभाव से पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी राज्यों में बारिश हो रही है.
IMD के अनुसार 22 से 25 जनवरी के बीच इस सिस्टम का असर सबसे ज्यादा रहेगा. इसी कारण ठंडी और शुष्क हवाओं की जगह अब नमी से भरी हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड की तीव्रता में थोड़ी कमी आई है, लेकिन ठिठुरन बनी हुई है.
कश्मीर और पहाड़ी राज्यों में बिगड़ा मौसम
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है.
बर्फ जमने से कई सड़कों के बंद होने और फिसलन बढ़ने की आशंका है, जिससे यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
दिल्ली-NCR में बारिश और कोहरे की दोहरी मार
सुबह और देर रात के समय मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता कम हो रही है. न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि ठंड कुछ कम हुई है, लेकिन नमी बढ़ने के कारण सर्दी ज्यादा चुभ रही है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में बदला आसमान का रंग
लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और पटना जैसे शहरों में सुबह के समय कोहरा छाया रहा. न्यूनतम तापमान अभी सामान्य से थोड़ा नीचे है, लेकिन धीरे-धीरे इसमें बढ़ोतरी हो रही है. स्काइमेट के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश के साथ ठंड में नरमी देखने को मिलेगी.
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान का हाल
सुबह के समय घना कोहरा बने रहने की आशंका है, खासकर 24 से 26 जनवरी के बीच. इससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ सकता है.
दक्षिण भारत में स्थिर और शुष्क मौसम
उत्तर भारत के उलट दक्षिण भारत में मौसम फिलहाल शांत बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में किसी सक्रिय सिस्टम का असर नहीं है.
स्काइमेट का कहना है कि अगले पांच दिनों तक दक्षिण भारत में मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है और जनवरी के अंत तक बारिश सामान्य से कम ही रह सकती है.
अगले पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान
IMD के अनुसार-
इसके बाद मौसम में धीरे-धीरे सुधार के संकेत हैं
तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं होगा, लेकिन कुछ इलाकों में कोहरा बना रह सकता है. पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड कायम रहेगी, जबकि मैदानी इलाकों में दिन का तापमान बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: इन 6 राशिवालों के लिए शुभ होगा गणेश जयंती का दिन, मिलेंगे नए अवसर, पढ़ें अपना राशिफल