IOCL Vacancy 2026: इंडियन ऑयल में अप्रेंटिस की सीधी भर्ती, कुल 405 वैकेंसी, पढ़ें डिटेल

IOCL Apprentices Recruitment 2026: अगर आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं, लेकिन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू की प्रक्रिया से बचना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस के 405 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

IOCL Apprentice Bharti Indian Oil Recruitment 2026 check details
Image Source: Social Media

IOCL Apprentices Recruitment 2026: अगर आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं, लेकिन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू की प्रक्रिया से बचना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस के 405 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, और सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा. तो, अगर आप 10वीं, 12वीं, ITI या ग्रेजुएशन पास हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है.

IOCL अप्रेंटिस भर्ती की खास बातें

IOCL की इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से उनकी शैक्षणिक योग्यता पर आधारित मेरिट लिस्ट से किया जाएगा. मतलब यह कि आपको बिना कोई परीक्षा दिए सीधे नौकरी मिलने का अवसर मिलेगा. इसके बाद, चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

आयु सीमा और आरक्षण

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. एससी और एसटी उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल, और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी.

क्या है योग्यता?

टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग का 3 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है. ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है. डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 12वीं पास होना चाहिए और संबंधित स्किल सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है.

बिना परीक्षा, बिना फीस के करें आवेदन 

यह भर्ती खासकर उन युवाओं के लिए शानदार अवसर है जो बिना परीक्षा और आवेदन शुल्क के सरकारी क्षेत्र में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं. इसके अलावा, इस भर्ती में जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग सभी उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.

कैसे करें आवेदन?

अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाना होगा. वहां "अप्रेंटिस भर्ती 2026" के लिंक पर क्लिक करें, नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉग-इन करके जरूरी जानकारी भरें. मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें. 

ये भी पढ़ें: बिहार में सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस, जूनियर रेजिडेंट पदों पर आवेदन स्टार्ट; जानें कौन कर सकता है अप्लाई