UK Board 10th Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

    UK Board 10th Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) ने आज 19 अप्रैल 2025 को तय समय के अनुसार सुबह 11 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया है.

    UK Board 10th Result 2025
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    UK Board 10th Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) ने आज 19 अप्रैल 2025 को कक्षा 10वीं के लाखों छात्रों का इंतज़ार खत्म करते हुए, तय समय के अनुसार सुबह 11 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा देहरादून में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए की गई.

    अब छात्र अपने परिणाम उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं.

    इस साल बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं, और अब जब रिजल्ट सामने आया है, तो एक बार फिर लड़कियों ने बाज़ी मार ली है. जहां कुल पास प्रतिशत 90.77% रहा, वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 93.25% और लड़कों का 88.20% रहा.

    टॉपर की बात करें तो:

    • कक्षा 10वीं में करण ने टॉप किया है.
    • वहीं कक्षा 12वीं में अनुष्का बनी हैं टॉपर.

    कैसे चेक करें अपना रिजल्ट? जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:

    • सबसे पहले UBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in
    • होमपेज पर “उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें.
    • अब अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
    • ‘Get Result’ बटन पर क्लिक करें.
    • आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी – उसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.

    ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा ने मां समलेश्वरी मंदिर में की पूजा, IIM संबलपुर के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल