पीएम मोदी के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा ने मां समलेश्वरी मंदिर में की पूजा, IIM संबलपुर के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा शुक्रवार की शाम को संबलपुर पहुंचे. वो आज आईआईएम-संबलपुर के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं.

    PM Modi Principal Secretary Dr PK Mishra offered prayers at Maa Samaleswari Temple IIM Sambalpur
    IIM संबलपुर का दीक्षांत समारोह

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा शुक्रवार की शाम को संबलपुर पहुंचे. वो आज आईआईएम-संबलपुर के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं. आपको बता दें कि झारसुगुड़ा पहुंचते ही वे तुरंत संबलपुर के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने मां समलेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और रात्रि विश्राम किया.

    संबलपुर पहुंचते ही हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए उत्तरी रेंज के आरडीसी, आईजी, झारसुगुड़ा कलेक्टर और एसपी जैसे कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

    कौन हैं पीके मिश्रा?

    डॉ. मिश्रा 1972 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और 11 सितंबर 2019 से प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले वे फरवरी 2024 में भी ओडिशा आए थे, जहां उन्हें उत्कल विश्वविद्यालय के 53वें दीक्षांत समारोह में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था. उस दौरान वे 'नॉलेज ट्री लेक्चर' में भी शामिल हुए थे. वहीं दूसरी ओर, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव शक्तिकांत दास भी तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम भुवनेश्वर पहुंचे. 

    ये भी पढ़ेंः JEE Main का रिजल्ट जारी, राजस्थान का रहा दबदबा, 24 अभ्यर्थियों के 100 पर्सेंटाइल; देखिए पूरी लिस्ट