दुनिया में सांपों को आमतौर पर खतरनाक और जहरीला माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी सांप है जिसकी कीमत सुनकर आप दंग रह जाएंगे? इस सांप का नाम है रेड सैंड बोआ, एक ऐसा सांप जिसे भारत में 'दो मुंहा सांप' भी कहा जाता है. यह सांप ज़हरीला नहीं होता, फिर भी इसकी कीमत 1 करोड़ से लेकर 25 करोड़ रुपये तक हो सकती है!
क्या है दो मुंहा सांप की खासियत?
रेड सैंड बोआ को ‘दो मुंहा’ इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी पूंछ का आकार भी कुछ हद तक सिर जैसा दिखाई देता है. हालांकि, इस सांप के वास्तव में दो मुंह नहीं होते. यह सांप शांत स्वभाव का होता है और आमतौर पर इंसानों से टकराव नहीं करता.
कीमत इतनी क्यों है?
इस सांप की कीमत इसके दुर्लभ होने और मान्यताओं से जुड़ी उपयोगिता के कारण इतनी अधिक है. बता दें कि तांत्रिक प्रयोगों में इसका उपयोग होता है. कुछ लोग मानते हैं कि यह यौन शक्ति बढ़ाने वाली दवाओं में इस्तेमाल होता है. इसे शुभ और सौभाग्य लाने वाला भी माना जाता है. इन्हीं कारणों से इस सांप की अवैध तस्करी बड़े पैमाने पर होती है.
भारत में कहां पाया जाता है रेड सैंड बोआ?
यह सांप भारत के कुछ चुनिंदा राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में पाया जाता है. इसकी दुर्लभता और बाजार में भारी मांग के कारण शिकारी इसे जंगलों से पकड़कर अवैध रूप से बेचने की कोशिश करते हैं.
कानून भी है सख्त
भारत सरकार ने 1972 के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत इस सांप को संरक्षित प्रजातियों में शामिल किया है. इसका शिकार, व्यापार या कब्ज़ा करना कानूनी अपराध है, जिसकी सजा जुर्माने और जेल दोनों के रूप में हो सकती है.
ये भी पढ़ें: क्या पृथ्वी पर आने वाले हैं एलियन? स्टीफन हॉकिंग की चेतावनी को वैज्ञानिकों ने बताया गंभीर, मिल रहे बड़े संकेत