Auto News: अगर आप उन लोगों में हैं जो स्कूटर खरीदते समय सिर्फ माइलेज नहीं, बल्कि लुक, टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट को भी बराबर तवज्जो देते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. TVS मोटर कंपनी ने अपने फेमस स्कूटर Jupiter 125 का एक नया और स्टाइलिश वेरिएंट DT SXC (Dual Tone SmartXonnect) लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत सिर्फ ₹88,942 है. यह सिर्फ एक स्कूटर नहीं, बल्कि आपके रोज़मर्रा के सफर का स्मार्ट, प्रीमियम और भरोसेमंद साथी बनने आया है. आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या खास है.
डुअल टोन स्टाइलिंग से बनेगा भीड़ में अलग
TVS Jupiter 125 DT SXC में नए डुअल-टोन कलर (आइवरी ब्राउन और आइवरी ग्रे) ऑप्शन दिए गए हैं, जो इसे और भी ज्यादा प्रीमियम लुक देते हैं. इस वेरिएंट में 3D Jupiter एम्बलम, बॉडी-कलर्ड रियर ग्रैब रेल और डुअल-टोन इनर पैनल जैसी डिटेलिंग स्कूटर की अपील को बढ़ा देती है. यह लुक खासकर शहरी राइडर्स को काफी अट्रैक्ट करेगा.
SmartXonnect टेक्नोलॉजी
कॉल और SMS अलर्ट
टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन
वॉयस कमांड
लो फ्यूल वॉर्निंग
व्हीकल ट्रैकिंग
राइडिंग एनालिटिक्स
भरोसेमंद इंजन, परफॉर्मेंस भी शानदार
124.8cc सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन
8.7 bhp की पावर और 11.1 Nm टॉर्क
CVT ट्रांसमिशन
कंफर्ट और सेफ्टी
फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन
रियर गैस चार्ज शॉक एब्जॉर्बर
लंबी, चौड़ी सीट
33 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज
ये भी पढ़ें: ‘I am not Robot’ क्या इसपर क्लिक करने से पता चलता है कि आप इंसान हैं या रोबोट? जानें क्या है फंडा