दुनिया की बड़ी सैन्य ताकतों के बीच हथियारों की होड़ लगातार तेज हो रही है. अब तुर्की ने इस दौड़ में एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया है. तुर्की ने पहली बार अपनी सबसे एडवांस्ड और घातक मिसाइल ‘Tayfun Block-4’ को दुनिया के सामने पेश किया है. इसकी रफ्तार और मारक क्षमता इसे खतरनाक बनाती है. खासकर तब, जब तुर्की और पाकिस्तान के गहरे रिश्तों को देखा जाए.
Tayfun Block-4 दरअसल तुर्की की बैलिस्टिक मिसाइल श्रृंखला ‘तायफुन’ का नया और बेहतर वर्जन है. यह एक हाइपरसोनिक मिसाइल है, जिसका अर्थ है कि यह आवाज की गति से पांच गुना या उससे अधिक तेज़ उड़ सकती है. इसकी रफ्तार लगभग 6,600 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह मिसाइल सिर्फ तेज ही नहीं, बल्कि अत्यंत सटीक भी है—यह अपने लक्ष्य को केवल 5 मीटर के भीतर निशाना बना सकती है. इसका यह गुण इसे दुश्मन के लिए बेहद खतरनाक बनाता है, क्योंकि इतनी तेज रफ्तार और दिशाएं बदलने की क्षमता इसे रोक पाना लगभग असंभव बना देती है.
डिज़ाइन, रेंज और क्षमताएं
रडार से बच निकलने वाली टेक्नोलॉजी
इस मिसाइल की सबसे खतरनाक विशेषता यह है कि यह हवा में अपने मार्ग को बदल सकती है. यानी यदि कोई देश इसे रोकने की कोशिश करे, तो यह अपनी दिशा बदलकर रडार या एंटी-मिसाइल सिस्टम को चकमा दे सकती है.
पाकिस्तान को मिल सकती है ये टेक्नोलॉजी?
तुर्की और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ वर्षों में रक्षा संबंध काफी मजबूत हुए हैं. तुर्की ने कई मौकों पर खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया है—चाहे वह कूटनीतिक मंच हो या हथियारों की आपूर्ति. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि Tayfun Block-4 मिसाइल भविष्य में पाकिस्तान को बेची जा सकती है. यदि ऐसा होता है, तो यह भारत की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती साबित हो सकती है, क्योंकि इतनी तेज और सटीक मिसाइलें देश की रक्षा प्रणाली को चौंका सकती हैं.
यह भी पढ़ें: मैक्रों ने ली आवाज उठाने की जिम्मेदारी, फिलिस्तीन को मान्यता देने वाला पहला बड़ा पश्चिमी देश; इजरायल आगबबूला