Turkey GAZAP bomb: दुनिया की सैन्य ताकतों की लिस्ट में तेजी से ऊपर चढ़ता तुर्किए अब अपने हथियारों की क्षमता से वैश्विक शक्तियों की नींद उड़ाने लगा है. हाल ही में तुर्किए ने अपने दो सबसे घातक और अत्याधुनिक गैर-परमाणु बम GAZAP और NEB-2 घोस्ट का सफल परीक्षण किया है.
इस परीक्षण का वीडियो तुर्किए की सरकारी समाचार एजेंसी Anadolu Agency (AA) ने इस्तांबुल में आयोजित 17वें इंटरनेशनल डिफेंस इंडस्ट्री फेयर 2025 के दौरान जारी किया.
थर्मोबैरिक तकनीक से लैस घातक हथियार
GAZAP एक थर्मोबैरिक वारहेड से लैस बम है, जिसे खासतौर पर F-16 फाइटर जेट्स से लॉन्च करने के लिए तैयार किया गया है. इसका वजन करीब 970 किलोग्राम है और यह दुश्मन के बेस को चंद सेकंड में राख कर सकता है. इसकी मारक क्षमता शहरी इलाकों या सैन्य अड्डों को लक्ष्य बनाने के लिहाज़ से बेहद कारगर है.
NEB-2 घोस्ट: बंकरों का काल
अगर बात करें NEB-2 Ghost की, तो यह एक बंकर-बस्टर बम है जो दुश्मन की सुरक्षा कवचों को चीरता हुआ सीधे अंदर तक घुस जाता है.
इसकी खासियतें चौंकाने वाली हैं:
7 मीटर तक कॉन्क्रीट में घुसने की क्षमता
160 मीटर तक विनाशकारी प्रभाव
जमीन के 90 मीटर नीचे टेस्ट
970 किलोग्राम वजनी, बेहद सटीक टारगेटिंग
अमेरिका की पारंपरिक मिसाइलें जहां औसतन 2.4 मीटर गहराई तक ही प्रभावशाली होती हैं, वहीं NEB-2 Ghost उसे तीन गुना से भी ज्यादा गहराई में लक्ष्य भेदने में सक्षम है.
क्यों बढ़ी अमेरिका और इजरायल की चिंता?
तुर्किए की यह तकनीकी छलांग न केवल मध्य-पूर्व की सैन्य रणनीति को प्रभावित करेगी, बल्कि नाटो और अन्य वैश्विक गठबंधनों में भी असहजता पैदा कर सकती है. अमेरिका और इजरायल के लिए यह साफ संकेत है कि अब तुर्किए के पास हाई-प्रिसिजन, हाई-इम्पैक्ट हथियार प्रणाली मौजूद है, वो भी बिना परमाणु हथियारों के.
आगे क्या?
इस परीक्षण ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि तुर्किए रक्षा तकनीक के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है और वह अब सिर्फ आयातक नहीं, बल्कि एक बड़ा सैन्य नवोन्मेषक (Innovator) बन चुका है. अब देखना ये है कि GAZAP और NEB-2 जैसे बम केवल प्रदर्शन तक सीमित रहते हैं या किसी असली जंग के मैदान में भी इनकी धमक सुनाई देती है.
ये भी पढ़ें- मैनचेस्टर टेस्ट के बाद स्टार खिलाड़ी टीम से हुए बाहर, BCCI ने स्क्वाड में इस नए प्लेयर को दी जगह