IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन, जब ऋषभ पंत ने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, तब उनका दायां पैर चोटिल हो गया. स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई, और उन्हें तुरंत मैदान से स्ट्रेचर पर ले जाया गया.
लेकिन इसके बावजूद, पंत ने मैदान पर लौटकर हिम्मतभरी 54 रनों की पारी खेली, जिसने हर फैन का दिल जीत लिया. अब मेडिकल टीम उनकी रिकवरी की निगरानी कर रही है.
एन. जगदीशन को मिला मौका
ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज एन. जगदीशन को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते वह लगातार चयनकर्ताओं की नजर में थे. अब उन्हें ध्रुव जुरेल के साथ विकेटकीपिंग विकल्प के तौर पर 31 जुलाई से ओवल, लंदन में होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए मौका दिया गया है.
भारत का बदला हुआ स्क्वॉड- 5वां टेस्ट, लंदन
कप्तान: शुभमन गिल
सलामी बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल
बल्लेबाज: साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर
ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर
विकेटकीपर: ध्रुव जुरेल, एन. जगदीशन
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अंशुल कंबोज
अब बराबरी की बारी
फिलहाल भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है. ऐसे में ओवल में होने वाला आखिरी मुकाबला “करो या मरो” जैसा साबित हो सकता है. पंत जैसे विस्फोटक खिलाड़ी की गैरमौजूदगी टीम के लिए चिंता का विषय ज़रूर है, लेकिन अब सारा दारोमदार युवा खिलाड़ियों की जिम्मेदारी और संयम पर होगा.
नज़रें होंगी विकेटकीपिंग कॉम्बिनेशन पर
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जगदीशन को सीधे प्लेइंग XI में मौका मिलेगा या जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी. दोनों के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है.
ये भी पढ़ें- मनसा देवी के बाद अब बाराबंकी के महादेव मंदिर में हादसा, 2 लोगों की मौत, 29 घायल