Hindi TV TRP Ratings: टीवी इंडस्ट्री में हर हफ्ते आने वाली टीआरपी लिस्ट दर्शकों के लिए किसी रिपोर्ट कार्ड से कम नहीं होती. कौन सा शो दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है और कौन पीछे छूट गया, यह जानने की उत्सुकता हर किसी को रहती है.
साल 2026 के तीसरे हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स सामने आ चुकी हैं और इस बार नतीजे वाकई चौंकाने वाले हैं. लंबे समय से टॉप पर बने रहने वाले कई मशहूर शोज को एक नए सीरियल ने पीछे छोड़ दिया है.
‘नागिन 7’ की धमाकेदार एंट्री ने बदला गेम
टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते सबसे बड़ा धमाका ‘नागिन 7’ ने किया है. शो ने शुरू होते ही दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया और सीधे नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा कर लिया. प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा सिंह की जोड़ी को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. रहस्य, ड्रामा और जबरदस्त ट्विस्ट से भरी कहानी ने लोगों को इस कदर बांध लिया है कि इसे मिस करना मुश्किल हो गया है. इसी मजबूत पकड़ की बदौलत ‘नागिन 7’ ने 2.4 टीआरपी के साथ इस हफ्ते पहला स्थान हासिल किया है.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को करना पड़ा संतोष
काफी समय से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बने रहने वाला ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इस बार दूसरे नंबर पर खिसक गया है. हालांकि शो की लोकप्रियता में कोई बड़ी गिरावट नहीं आई है, लेकिन ‘नागिन 7’ की शानदार शुरुआत ने इसे एक पायदान नीचे ला दिया. इस हफ्ते शो को 2.2 टीआरपी मिली है, जो यह साबित करती है कि दर्शकों के बीच इसकी पकड़ अब भी मजबूत बनी हुई है.
‘अनुपमा’ की स्थिर पकड़, फिर भी टॉप 3 में बरकरार
रुपाली गांगुली का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ इस हफ्ते तीसरे स्थान पर नजर आ रहा है. लंबे समय से टीआरपी लिस्ट में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने वाला यह शो लगातार दर्शकों का भरोसा जीतता आ रहा है. इस बार भी ‘अनुपमा’ ने 2.2 टीआरपी हासिल की है. इमोशनल कहानी, पारिवारिक रिश्तों की गहराई और सशक्त किरदारों के चलते यह शो आज भी टीवी दर्शकों की पहली पसंद में शामिल है.
‘तुम से तुम तक’ का लगातार अच्छा प्रदर्शन
टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर ‘तुम से तुम तक’ ने अपनी जगह बनाई है. यह शो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और धीरे-धीरे अपनी एक अलग पहचान बना चुका है. इस हफ्ते इसे 1.9 टीआरपी मिली है. कहानी की सादगी और किरदारों के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है, जिसका असर इसकी रेटिंग्स में साफ दिखाई दे रहा है.
‘वसुधा’ की टॉप 5 में एंट्री ने चौंकाया
इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट का सबसे बड़ा सरप्राइज ‘वसुधा’ रहा है. पांचवें स्थान पर पहुंचकर इस शो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. यह पहला मौका है जब ‘वसुधा’ ने टीआरपी की टॉप 5 लिस्ट में जगह बनाई है. 1.9 टीआरपी हासिल करना इस शो के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है और इससे साफ है कि दर्शकों का रुझान अब इस कहानी की ओर भी तेजी से बढ़ रहा है.
आगे और दिलचस्प होगी टीआरपी की जंग
साल 2026 की शुरुआत में ही टीआरपी की यह उठापटक साफ संकेत देती है कि आने वाले हफ्तों में टीवी की रेस और भी रोमांचक होने वाली है. नए शोज जहां दर्शकों का दिल जीत रहे हैं, वहीं पुराने और स्थापित सीरियल्स भी अपनी पकड़ बनाए रखने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले हफ्ते टीआरपी की बाजी कौन मारता है और कौन सी कहानी दर्शकों के दिलों पर राज करती है.
ये भी पढ़ें- 1000 करोड़ के बजट वाली फिल्म की रिलीज डेट आई सामने, प्रभास के साथ दिखेंगी प्रियंका चोपड़ा