1000 करोड़ के बजट वाली फिल्म की रिलीज डेट आई सामने, प्रभास के साथ दिखेंगी प्रियंका चोपड़ा

Mahesh babu Priyanka Chopra Movie: मेगा डायरेक्टर एसएस राजामौली अपनी अगली फिल्म को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा स्टारर उनकी बहुप्रतीक्षित जंगल-एडवेंचर फिल्म का नाम ‘वाराणसी’ तय किया जा चुका है.

Release date of 1000 crore budget film Varanasi revealed Priyanka Chopra will be seen with Prabhas
Image Source: Social Media

Mahesh babu Priyanka Chopra Movie: मेगा डायरेक्टर एसएस राजामौली अपनी अगली फिल्म को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा स्टारर उनकी बहुप्रतीक्षित जंगल-एडवेंचर फिल्म का नाम ‘वाराणसी’ तय किया जा चुका है. हाल ही में वाराणसी में इस फिल्म के भव्य पोस्टर्स लगाए गए थे, जिनमें रिलीज डेट 7 अप्रैल 2027 लिखी हुई थी. पोस्टर्स सामने आने के बाद से ही फैंस और ट्रेड के बीच यह चर्चा तेज हो गई थी कि क्या यही फिल्म की फाइनल रिलीज डेट है या फिर यह सिर्फ प्रमोशनल स्टंट है.

अब इन सभी अटकलों पर खुद एसएस राजामौली ने विराम लगा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का आधिकारिक पोस्टर शेयर करते हुए साफ कर दिया है कि ‘वाराणसी’ 7 अप्रैल 2027 को ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके साथ ही बनारस में लगे पोस्टर्स की सच्चाई भी सामने आ गई है.

पोस्टर्स से शुरू हुई चर्चा, राजामौली ने खुद दी पुष्टि

जब वाराणसी की गलियों और प्रमुख इलाकों में फिल्म के बड़े-बड़े पोस्टर्स नजर आए, तो फैंस हैरान रह गए. पोस्टर पर फिल्म का नाम, स्टारकास्ट और रिलीज डेट साफ-साफ लिखी थी. हालांकि मेकर्स पहले ही बता चुके थे कि फिल्म 2027 में आएगी, लेकिन सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया गया था.

पोस्टर्स वायरल होते ही सवाल उठने लगे कि क्या बिना आधिकारिक ऐलान के फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है. अब राजामौली के सोशल मीडिया पोस्ट ने इन सवालों का जवाब दे दिया है. उन्होंने वही पोस्टर शेयर किया, जिस पर 7 अप्रैल 2027 की तारीख दर्ज है, और इसके साथ ही फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.

‘वाराणसी’ से क्यों जुड़ी हैं इतनी बड़ी उम्मीदें

इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें कई वजहों से आसमान छू रही हैं. पहली और सबसे बड़ी वजह खुद एसएस राजामौली हैं, जिन्होंने ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइज़ी और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों से भारतीय सिनेमा को वैश्विक पहचान दिलाई है. उनकी हर नई फिल्म को एक सिनेमाई इवेंट माना जाता है.

दूसरी बड़ी वजह है फिल्म का विशाल स्केल. बताया जा रहा है कि ‘वाराणसी’ को करीब 1000 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है, जो इसे भारत की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल करता है. इतना बड़ा बजट अपने आप में यह संकेत देता है कि फिल्म में विजुअल्स, एक्शन और कहानी के स्तर पर कुछ ऐसा देखने को मिल सकता है, जो अब तक भारतीय सिनेमा में कम ही देखने को मिला हो.

महेश बाबू का नया अवतार, राजामौली के साथ पहली बार

‘वाराणसी’ महेश बाबू के करियर की भी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है. यह पहला मौका है जब वह एसएस राजामौली के निर्देशन में काम कर रहे हैं. फैंस को उम्मीद है कि राजामौली महेश बाबू को एक बिल्कुल नए और दमदार अवतार में पेश करेंगे, जैसा उन्होंने अपने पिछले प्रोजेक्ट्स में अन्य सितारों के साथ किया है.

8 साल बाद प्रियंका चोपड़ा की भारतीय सिनेमा में वापसी

इस फिल्म का एक और बड़ा आकर्षण प्रियंका चोपड़ा हैं. ‘वाराणसी’ के जरिए वह करीब 8 साल बाद भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं. साल 2018 में शादी के बाद प्रियंका अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं और इसके बाद उन्होंने अपना फोकस हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर रखा.

बॉलीवुड में उनकी आखिरी फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी, ‘द स्काई इज़ पिंक’, जिसमें वह फरहान अख्तर के साथ नजर आई थीं. उसके बाद से वह किसी भी भारतीय फिल्म में नहीं दिखीं. ऐसे में राजामौली की इस मेगा फिल्म से उनका कमबैक उनके फैंस के लिए बेहद खास माना जा रहा है.

बॉक्स ऑफिस पर बड़े धमाके की तैयारी

महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी, राजामौली का निर्देशन और 1000 करोड़ का बजट, ये तीनों फैक्टर मिलकर ‘वाराणसी’ को पहले से ही साल 2027 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर चुके हैं. अब जब रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है, तो आने वाले समय में इस फिल्म से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट पर लोगों की नजर बनी रहेगी.

यह देखना दिलचस्प होगा कि 7 अप्रैल 2027 को रिलीज होने वाली ‘वाराणसी’ बॉक्स ऑफिस पर क्या इतिहास रचती है और क्या यह राजामौली की पिछली फिल्मों की तरह दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें- 8वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'बॉर्डर 2' का कहर, जानें अबतक कितना कर लिया है कलेक्शन