कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ से रिलीज से पहले काफी उम्मीदें लगाई जा रही थीं. दर्शकों को इस फ्रेश जोड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार था और समीक्षकों ने भी फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. हालांकि, अच्छी चर्चा और ठीक-ठाक रिव्यू मिलने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वह कमाल नहीं दिखा पाई, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. 25 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को अब सिनेमाघरों में 13 दिन पूरे हो चुके हैं और इसी बीच इसके ताजा कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं.
रिलीज के साथ ही ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को जबरदस्त प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा. रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’, हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 3’ और ‘इक्कीस’ जैसी फिल्मों के बीच दर्शकों का बंटवारा साफ नजर आया. समीर विद्वान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये की अच्छी ओपनिंग जरूर की थी, लेकिन इसके बाद इसकी रफ्तार धीरे-धीरे थमती चली गई. अब Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 13वें दिन खबर लिखे जाने तक महज 0.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. ये आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है. अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन लगभग 32.50 करोड़ रुपये तक पहुंच पाया है.
दिन के हिसाब से ऐसा रहा कलेक्शन
फिल्म की कमाई पर नजर डालें तो शुरुआती जोश के बाद ग्राफ लगातार नीचे गिरता दिख रहा है.ओपनिंग डे पर फिल्म ने 7.75 करोड़ रुपये कमाए.पहले हफ्ते में इसका कुल कलेक्शन 30.15 करोड़ रुपये रहा.नौवें दिन फिल्म ने 0.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया.दसवें दिन कमाई बढ़कर 0.65 करोड़ रुपये रही.ग्यारहवें दिन 0.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया गया.बारहवें दिन कमाई घटकर 0.25 करोड़ रुपये रह गई.तेरहवें दिन भी फिल्म सिर्फ 0.25 करोड़ रुपये ही जुटा पाई.इस तरह शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का कुल कलेक्शन 32.50 करोड़ रुपये के आसपास ठहर गया है.
आगे की राह मुश्किल
फिल्म को जिस तरह की प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है और जिस तेजी से कलेक्शन में गिरावट आई है, उसे देखते हुए आगे बड़े उछाल की उम्मीद कम ही नजर आती है. अब देखना होगा कि वीकेंड या किसी खास फैक्टर के सहारे ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी राहत हासिल कर पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: जब संपर्क टूटा, हौसले नहीं... चंद्रयान-2 के उतार-चढ़ाव पर बनी वेब सीरीज का टीजर रिलीज, लोग कर रहे तारीफ