Space Jane- Chandrayaan Teaser: विज्ञान और तकनीक पर आधारित फिल्मों और वेब सीरीज में अक्सर भविष्य की कल्पनाएं या विदेशी अंतरिक्ष अभियानों की कहानियां दिखाई जाती रही हैं, लेकिन अब भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान की एक ऐतिहासिक और भावनात्मक यात्रा को ओटीटी पर उतारा जा रहा है.
भारत के मून मिशन और इसरो के वैज्ञानिकों के संघर्ष, समर्पण और जज्बे को दर्शाने वाली नई वेब सीरीज ‘स्पेस जेन: चंद्रयान’ का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है. जियो हॉटस्टार ने इस ओरिजिनल सीरीज का पहला टीजर रिलीज किया है, जिसने दर्शकों के बीच उत्सुकता और गर्व दोनों बढ़ा दिए हैं.
Chaand tak ka safar aasaan toh nahi tha, par Bharat ke liye namumkin bhi nahi tha!🇮🇳
— JioHotstar (@JioHotstar) January 6, 2026
Witness the untold story of the scientists who turned India’s dreams into history.
Hotstar Specials: Space Gen – Chandrayaan, all episodes streaming Jan 23 on JioHotstar.@TheViralFever… pic.twitter.com/juvvNipPMF
चंद्रयान-2 मिशन की असली जर्नी पर आधारित कहानी
यह सीरीज भारत के महत्वाकांक्षी चंद्रयान-2 मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका लक्ष्य चांद के दक्षिणी ध्रुव तक पहुंचना था. यह मिशन भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक बेहद अहम कदम माना जाता है. कहानी सिर्फ वैज्ञानिक सफलता या असफलता तक सीमित नहीं है, बल्कि उन हालातों को दिखाती है, जब पूरा देश सांस रोके मिशन की हर अपडेट का इंतजार कर रहा था. खासतौर पर वह पल, जब लैंडर विक्रम से संपर्क टूट गया और मिशन कंट्रोल रूम में सन्नाटा पसर गया.
तकनीक से आगे, इंसानी हौसले की कहानी
निर्देशक अनंत सिंह की यह सीरीज रॉकेट साइंस के जटिल आंकड़ों से कहीं आगे जाकर वैज्ञानिकों की मानसिक स्थिति, दबाव और भावनाओं को सामने रखती है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे सालों की मेहनत, उम्मीदें और सपने एक ही पल में संकट में पड़ गए, लेकिन इसके बावजूद वैज्ञानिकों ने हार नहीं मानी. टीजर में मिशन कंट्रोल रूम का तनावपूर्ण माहौल, आंखों में आंसू और फिर भी दोबारा उठ खड़े होने का संकल्प साफ नजर आता है.
मजबूत स्टारकास्ट ने बढ़ाया दम
‘स्पेस जेन: चंद्रयान’ में दमदार कलाकारों की टीम नजर आएगी. नकुल मेहता सीरीज में लीड रोल निभा रहे हैं, जबकि उनके साथ श्रिया सरन, प्रकाश बेलावाड़ी, दानिश सैत और गोपाल दत्त जैसे अनुभवी कलाकार अहम किरदारों में दिखाई देंगे. सभी कलाकार वैज्ञानिकों और सिस्टम से जुड़े पात्रों को मानवीय संवेदनाओं के साथ पेश करते नजर आएंगे. यह सीरीज जियो हॉटस्टार और टीवीएफ के सहयोग से बनाई गई है, जिससे कंटेंट की गुणवत्ता को लेकर उम्मीदें और बढ़ जाती हैं.
पांच एपिसोड में दिखेगा ऐतिहासिक संघर्ष
यह वेब सीरीज कुल पांच एपिसोड्स में उस ऐतिहासिक सफर को दर्शाएगी, जब चंद्रयान-2 अपनी मंजिल से महज 2.1 किलोमीटर दूर रह गया था. हर एपिसोड मिशन के अलग-अलग चरणों, फैसलों और भावनात्मक उतार-चढ़ाव को सामने लाएगा. इसमें वैज्ञानिकों की टीमवर्क, असफलता से सीखने की प्रक्रिया और भविष्य की तैयारी को भी दिखाया जाएगा.
असफलता नहीं, भविष्य की जीत की नींव
‘स्पेस जेन: चंद्रयान’ का सबसे मजबूत संदेश यही है कि विज्ञान की दुनिया में असफलता अंत नहीं होती, बल्कि अगली बड़ी सफलता की नींव बनती है. यह सीरीज न सिर्फ भारत की अंतरिक्ष शक्ति को दिखाती है, बल्कि यह भी बताती है कि ईमानदार कोशिश, धैर्य और आत्मविश्वास किसी भी झटके के बाद दोबारा खड़े होने की ताकत देते हैं.
कब और कहां देख पाएंगे सीरीज
यह बहुप्रतीक्षित सीरीज 23 जनवरी 2026 को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी. गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रिलीज हो रही यह सीरीज भारतीय विज्ञान, वैज्ञानिकों और देश की महत्वाकांक्षा को एक नई पहचान देने का वादा करती है.
ये भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुआ Realme Pad 3, 12,200mAh बैटरी से है लैस, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन