Trump and Musk Row: टेस्ला और एक्स (पूर्व ट्विटर) के सीईओ एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्ते में अब तल्खी साफ नजर आने लगी है. कभी एक-दूसरे के करीबी माने जाने वाले ये दोनों अब सार्वजनिक मंचों पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे हैं. हाल ही में मस्क ने ट्रंप पर तीखा हमला करते हुए दावा किया कि अगर उन्होंने समर्थन न दिया होता, तो ट्रंप चुनाव हार जाते.
इस बयान के जवाब में ट्रंप ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह एलन मस्क से बेहद निराश हैं. ट्रंप का कहना है कि उन्होंने मस्क की काफी मदद की थी, लेकिन अब उन्हें नहीं लगता कि दोनों के बीच रिश्ते पहले जैसे रहेंगे.
"मुझे नहीं लगता अब हमारे बीच वैसा रिश्ता रहेगा"
व्हाइट हाउस में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ एक प्रेस वार्ता के दौरान ट्रंप ने मस्क के साथ रिश्तों को लेकर बात की. उन्होंने कहा, “एलन और मेरे बीच कभी बहुत अच्छा रिश्ता था. लेकिन अब मुझे नहीं लगता कि वो रिश्ता वैसा ही रहेगा. एलन ने मेरे बारे में कभी कुछ बुरा नहीं कहा, लेकिन मैं उनसे बहुत निराश हूं.”
ट्रंप का आरोप है कि मस्क इसलिए नाराज हैं क्योंकि उनकी सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) से जुड़ी अनिवार्यताओं को खत्म करने जा रही थी. ट्रंप ने कहा, “मस्क को जब यह पता चला कि मैं EV जनादेश को खत्म कर दूंगा, तभी से उन्हें दिक्कत होने लगी. लेकिन उन्होंने तब भी मेरे बारे में सिर्फ अच्छी बातें ही कहीं थीं.”
एलन मस्क का पलटवार – "मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते"
ट्रंप के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर दो टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा, “यह हास्यास्पद है कि ट्रंप यह कह रहे हैं कि वह मुझसे नाराज हैं. सच तो यह है कि अगर मैंने समर्थन न दिया होता, तो वह चुनाव हार जाते.”मस्क ने यह भी कहा कि वह अब ट्रंप के कई फैसलों से सहमत नहीं हैं और उन्होंने राष्ट्रपति बनने के बाद जो रुख अपनाया, उसकी वह आलोचना करते रहेंगे.
बदलते रिश्तों की कहानी
एक समय था जब एलन मस्क ट्रंप प्रशासन के प्रमुख सलाहकारों में से एक माने जाते थे. लेकिन समय के साथ दोनों के विचार और प्राथमिकताएं बदलती चली गईं. ट्रंप का कहना है कि उन्होंने एलन की काफी मदद की थी, यहां तक कि DOGE (डॉजकॉइन) को लेकर भी वह उनके साथ थे. लेकिन अब वह यह मानते हैं कि मस्क सिर्फ इस वजह से नाराज हैं क्योंकि EV से जुड़े नियमों को उनकी सरकार खत्म करना चाहती थी.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने जारी किया रूस पर ड्रोन अटैक का नया वीडियो, देखें कैसे तबाह हुए दर्जनों लड़ाकू विमान