'ये बेहद भयानक था...', ट्रंप के इन शब्दों से ही थर्रा उठेंगे पाकिस्तानी 'जोकर'; मुनीर के 'तेवर' होंगे ढीले!

    अमेरिका, इज़रायल और रूस जैसे प्रभावशाली देशों ने भारत के साथ खड़े होकर आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की वकालत की है.

    Trump Pakistani pahalgam Munir
    डोनाल्ड ट्रंप | Photo: ANI

    वाशिंगटनः 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है. निर्दोष पर्यटकों पर किए गए इस हमले की निंदा करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत के समर्थन में खुलकर सामने आया है. अमेरिका, इज़रायल और रूस जैसे प्रभावशाली देशों ने भारत के साथ खड़े होकर आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की वकालत की है.

    क्या बोले ट्रंप?

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर अपनी चिंता जताते हुए कहा, “यह हमला बेहद भयानक था. भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से तनाव रहा है, लेकिन मुझे भरोसा है कि वे इसका समाधान निकाल लेंगे. मैं दोनों नेताओं को जानता हूं. वहां तनाव जरूर है, लेकिन ऐसा पहले भी होता रहा है.”

    व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक ऑडियो क्लिप में ट्रंप को यह कहते सुना गया:
    “…That was a bad one (terrorist attack)… The tensions have always been there (at the Indo-Pak border), but they’ll get it figured out, one way or the other. I know both leaders…”

    तुलसी गबार्ड ने किया भारत का पूरा समर्थन

    अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने भी इस हमले को "भयानक इस्लामी आतंकी हमला" करार देते हुए भारत के साथ एकजुटता जाहिर की. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा: “हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए भयावह आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत के साथ हैं. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है.” गबार्ड ने यह भी कहा कि अमेरिका भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर इस नृशंस हमले के दोषियों को सज़ा दिलाने के प्रयासों का समर्थन करता है."

    ये भी पढ़ेंः फंस गया मुनीर! भारत के आगे नाक रगड़ेगा, तब भी नहीं होगा फायदा? पाकिस्तान के एक्सपर्ट ने ही खोल दी पोल