Trump on Apple Production In India: 'भारत में फैक्ट्री लगाने की जरूरत नहीं'

    Trump on Apple Production in India

    नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने विवादित और स्पष्टवादी अंदाज़ में भारत को लेकर टिप्पणी की है. इस बार उनका निशाना बना है एपल की भारत में बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां. ट्रंप ने एपल CEO टिम कुक से भारत में प्रोडक्शन यूनिट्स न लगाने का आग्रह करते हुए कहा, "मैं नहीं चाहता कि एपल अपने प्रोडक्ट्स भारत में बनाए. भारत अपना ख्याल खुद रख सकता है."