Donald Trump Leaves G7 Summit Update: ट्रंप ने बीच में ही छोड़ा G-7 सम्मेलन

    Trump left the G-7 summit midway

    इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग ने वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ा दी है. हालात हर घंटे के साथ और गंभीर होते जा रहे हैं. इसी बीच एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में चल रहे G7 सम्मेलन को बीच में छोड़कर अचानक वाशिंगटन डीसी लौट आए. उनके इस फैसले ने न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है.