वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक बयान देकर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए यह दावा किया कि अमेरिका अब भारत और रूस को खो चुका है और दोनों देश अब चीन के प्रभाव में आते जा रहे हैं. ट्रंप का यह बयान तब सामने आया, जब चीन के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक साथ मुलाकात की तस्वीर सार्वजनिक हुई.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "ऐसा प्रतीत होता है कि हमने भारत और रूस को खो दिया है और वह भी चीन जैसे अंधेरे और खतरनाक राष्ट्र के हाथों. भगवान करे उनका भविष्य सुरक्षित और समृद्ध हो."
इस बयान के साथ ट्रंप ने तियानजिन में तीनों नेताओं की एक साथ ली गई तस्वीर भी साझा की, जिसे उन्होंने अमेरिका के लिए एक चेतावनी के रूप में पेश किया.
हाल ही में पीएम मोदी, व्लादिमीर पुतिन, शी जिनपिंग समेत दुनिया के कई नेता चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के लिए इकट्ठा हुए थे. तीनों नेताओं ने एक-दूसरे से मुलाकात के दौरान तियानजिन में ऊर्जा से लेकर सुरक्षा तक, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर सार्वजनिक रूप से चर्चा की थी. इस शिखर सम्मेलन को ट्रंप के कड़े टैरिफ के खिलाफ सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- भारत की अग्नि V या चीन की DF-5C, कौन सी मिसाइल है ज्यादा ताकतवर? जानें दोनों की खासियत