20 गुना बड़े व्यक्ति के खिलाफ युद्ध... ट्रंप ने जेलेंस्की की फिर कर दी बेइज्जती, पुतिन को भी नहीं बख्शा

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को ही इस युद्ध के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

    Trump insulted Zelenskyy Putin
    ट्रंप-जेलेंस्की | Photo: ANI

    यूक्रेन के सूमी शहर पर सोमवार को हुए रूसी हमले में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है. इस हमले की पूरी दुनिया में कड़ी निंदा हो रही है, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को ही इस युद्ध के लिए जिम्मेदार ठहराया है. ट्रंप का कहना है कि इस युद्ध में लाखों लोगों की मौत के लिए ज़िम्मेदारी केवल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ही नहीं, बल्कि ज़ेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की भी है.

    20 गुना बड़े देश से लड़ाई नहीं

    ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने बिना सोचे-समझे रूस जैसे ताकतवर देश से टकराव मोल लिया. ट्रंप ने कहा, “कोई भी युद्ध शुरू करने से पहले यह सोचता है कि क्या वह उसे जीत सकता है. आप अपने से 20 गुना बड़े देश से लड़ाई शुरू नहीं करते और फिर उम्मीद करते हैं कि दूसरे देश आपको कुछ मिसाइलें भेज देंगे.” ट्रंप ने बाइडेन को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि उन्हें खुद नहीं पता था कि वे क्या कर रहे हैं. उन्होंने पुतिन को युद्ध के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार बताया, लेकिन यह भी कहा कि बाइडेन और ज़ेलेंस्की भी उतने ही जिम्मेदार हैं.

    लाखों लोग मारे जा चुके

    उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अगर मान लें कि पुतिन इस युद्ध के लिए पहले नंबर पर जिम्मेदार हैं, तो बाइडेन और ज़ेलेंस्की भी पीछे नहीं हैं. इन तीन लोगों की वजह से लाखों लोग मारे जा चुके हैं.” इसके अलावा ट्रंप ने यह भी कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को रोका जा सकता है और इसके लिए बातचीत जरूरी है. उन्होंने दावा किया कि कीव के साथ शांति समझौता संभव है, लेकिन अमेरिका की कोशिश यह भी है कि यूक्रेन के खनिज संसाधनों तक उसकी पहुंच बनी रहे.

    ये भी पढ़ेंः UP: पति ने खाना मांगा तो पत्नी ने छत से दे दिया धक्का, मौत; जानिए पूरा मामला