उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक चौंकाने वाली घटना हुई. शनिवार रात को 40 साल के दिलशाद की मौत हो गई, जब कथित तौर पर उनकी पत्नी शन्नो ने उन्हें छत से धक्का दे दिया. यह घटना तब हुई, जब दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी.
क्या हुआ था?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलशाद रात को घर आए और उन्होंने शन्नो से खाना मांगा. इस बात पर दोनों में झगड़ा हो गया. दिलशाद के परिवार का कहना है कि शन्नो ने उन्हें छत से धक्का दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. दिलशाद को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
परिवार के आरोप
दिलशाद की बहन साइमा बानो ने कहा कि शन्नो को उनका भाई पसंद नहीं था और वह अक्सर उससे झगड़ती थी. दिलशाद की मां कुरैशा बानो ने बताया कि पिछले कुछ सालों से शन्नो का किसी के साथ फोन पर लंबी बातचीत करने को लेकर झगड़े होते थे. उन्होंने कहा, “वह मेरे बेटे को मारती थी और कई बार घर से भाग चुकी थी. फिर भी मेरा बेटा उसे वापस लाता था.”
शन्नो का पक्ष
शन्नो ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि दिलशाद ने खुद छत से छलांग लगाई. उसने बताया कि दिलशाद शराब पीकर घर आया था और ऐसा अक्सर करता था. शन्नो ने कहा, “मैंने आठ साल तक सब सहा, फिर अब ऐसा क्यों करूंगी?”
पुलिस की कार्रवाई
दिलशाद के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने शन्नो को हिरासत में ले लिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि दिलशाद का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ेंः UP Weather : यूपी में आसमान से बरसेगी आफत या तपाएगी गर्मी? जानिए IMD ने क्या कहा